शर्जील उस्मानी के खिलाफ पुणे में मामला दर्ज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Photo Credits: Twitter)

पुणे, 3 फरवरी : अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) के भूतपूर्व छात्र शर्जील उस्मानी (Sharjeel Usmani) के खिलाफ मंगलवार को पुणे में एक मामला दर्ज किया गया. उस्मानी के खिलाफ यह मामला इस आरोप में दर्ज किया गया कि एल्गार परिषद के हाल के एक आयोजन में उन्होंने अपने भाषण के जरिए विभिन्न समूहों के बीच शत्रुता को कथित रूप से बढ़ावा दिया.

महाराष्ट्र में विपक्षी दल भाजपा ने उस्मानी पर धार्मिक भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. पुणे के पुलिस आयुक्त अमिताभ गुप्ता (Amitabh Gupta) ने बताया कि उस्मानी के खिलाफ भादंसं की धारा 153 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने की CAA के खिलाफ प्रदर्शनों की फिर से जांच की मांग

उन्होंने बताया कि उस्मानी के खिलाफ भाजपा युवा मोर्चा के स्थानीय नेता प्रदीप गावड़े ने शिकायत दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है.