Navi Mumbai Medical Negligence News: नवी मुंबई में डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, बिना लाइसेंस मरीजों की सर्जरी, 5 पेशेंट की आंखों में फैला संक्रमण, केस दर्ज

मामले में दोनों डॉक्टर दोषी पाए गए हैं, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी की जाएगी.

Eye | Representative Image : PxHere

 Navi Mumbai Medical Negligence News:  नवी मुंबई के  वाशी स्थित एक प्रतिष्ठित निजी नेत्र अस्पताल में लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। यहां बिना वैध मेडिकल लाइसेंस के दो डॉक्टरों ने मरीजों की आंखों की सर्जरी कर दी. इन डॉक्टरों की लापरवाही के चलते पांच मरीजों की आंखों में गंभीर संक्रमण फैल गया. इस मामले में पीड़ितों के परिजनों ने भारतीय न्याय संहिता और राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम के तहत दोनों डॉक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

सर्जरी दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच

पुलिस शिकायत में बताया गया है कि यह सर्जरी दिसंबर 2024 से मार्च 2025 के बीच कराई गई थीं. आरोप है कि दोनों डॉक्टरों ने महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल से अपना लाइसेंस नवीनीकृत कराए बिना ही सर्जरी की. इस लापरवाही के चलते पांच मरीजों में संक्रमण फैल गया. यह भी पढ़े: Medical Negligence: ग्रेटर नोएडा में आनंद स्पेक्ट्रम हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही, 7 साल के बच्चे की बाईं आंख में थी परेशानी, डॉक्टर ने कर दिया दाईं का ऑपरेशन; VIDEO

जल्दबाजी में सर्जरी करने का आरोप!

मामले में वाशी पुलिस पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टरों ने आंखों की सर्जरी लापरवाही और जल्दबाजी में की, जिससे कम से कम पांच मरीजों की आंखों में प्सियूडोमोनास वायरस (Pseudomonas) के कारण गंभीर संक्रमण हो गया. पीड़ितों में एक बुजुर्ग दंपती भी शामिल हैं, जिनकी उम्र 65 वर्ष से अधिक है.

जांच में लापरवाही की पुष्टि

पीड़ितों की शिकायतों के आधार पर नागरिक सर्जन (Civil Surgeon) ने मामले की जांच की और अपनी रिपोर्ट में डॉक्टरों की लापरवाही की पुष्टि की. इसी रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दोनों डॉक्टरों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 125(a), 125(b) (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कृत्य), और धारा 3(5) (साझा मंशा) के तहत एफआईआर दर्ज की गई. इसके अलावा, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग अधिनियम की धाराएं भी लागू की गई हैं.

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

मामले में दोनों डॉक्टर दोषी पाए गए हैं, लेकिन फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. लेकिन पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच चल रही है और आवश्यकता पड़ने पर गिरफ्तारी की जाएगी.

Share Now

संबंधित खबरें

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Prediction: नवी मुंबई में आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या गुजरात जायंट्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

GG vs RCB, WPL 2026 9th Match Preview: आज गुजरात जायंट्स महिला बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

Maharashtra Civic Poll 2026: राहुल गांधी का चुनाव आयोग पर बड़ा हमला; महाराष्ट्र नगर निगम चुनाव की गिनती के बीच 'वोट चोरी' का लगाया आरोप

\