उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में कोर्ट में सुनवाई के लिए आईं दो बहनों के साथ एक दर्दनाक हादसा हो गया. जब ये बहनें कोर्ट से वापस घर लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इस घटना में दोनों बहनें गंभीर रूप से घायल हो गईं. मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने फौरन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. इस हादसे की पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई.
जानकारी के अनुसार, आवास विकास कॉलोनी की रहने वाली समरीना और जवा नाम की दो बहनें जिला कोर्ट में चल रहे एक केस की सुनवाई के लिए आई थीं. सुनवाई के बाद जब वे कोर्ट से घर लौट रही थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बहनें सड़क पर गिर गईं और आसपास के लोग तुरंत मदद के लिए इकट्ठा हो गए. पुलिस को भी इस घटना की सूचना दी गई. इस हादसे का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यूपी के बुलंदशहर में दो लड़कियों को रौंदने का VIDEO वायरल #UttarPradesh | #Bulandshahr | #ViralVideos pic.twitter.com/z1JXbFNU9J
— Shubham Rai (@shubhamrai80) August 17, 2024
बताया जा रहा है कि दोनों बहनें, जिनका घर आवास विकास कॉलोनी में है, की शादी सिकंदराबाद में हुई थी. शादी के बाद से ही उनके पति और ससुराल वाले उन्हें लगातार परेशान कर रहे थे. इसी उत्पीड़न के खिलाफ उन्होंने कोर्ट में मामला दर्ज कराया था. दोनों बहनों का आरोप है कि उनके ससुराल में उन्हें हर दिन प्रताड़ित किया जाता था. यह भी बताया जा रहा है कि इस सुनवाई के दौरान ही उन्हें मारने की कोशिश की गई.
थाना कोतवाली नगर क्षेत्रान्तर्गत दो बहनों को कार से टक्कर मारने की घटना के सम्बंध में अपर पुलिस अधीक्षक अपराध की बाइट।#UPPolice pic.twitter.com/mZDtAqEPJB
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 16, 2024
एसपी क्राइम राकेश कुमार ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से उस गाड़ी की पहचान कर ली गई है, जिससे ये हादसा हुआ था. जांच में पता चला है कि यह गाड़ी उनके भाई की है. इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और दोनों पहलुओं की जांच कर कार्रवाई की जा रही है.