Jammu Kashmir Car Accident: जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसा, पुंछ जिले में लोगों से सवार कार नदी में गिरी, 7 घायल, देखें रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो
जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार शाम सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क से उतरकर पुंछ नदी में गिर गई, जिससे सात लोग घायल हो गए. इस हादसे में अन्य लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से तलाशी अभियान जारी है.
Jammu Kashmir Car Accident: जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में गुरुवार शाम सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार से जा रही एक कार सड़क से उतरकर पुंछ नदी में गिर गई, जिससे सात लोग घायल हो गए. इस हादसे में अन्य लोगों के लापता होने की आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद से तलाशी अभियान जारी है.
पुंछ में कार नदी में गिरी
पुंछ के एसएसपी शफकत हुसैन ने मीडिया से बातचीत में बताया कि गुरुवार शाम करीब 7:30 बजे कार के नदी में गिरने की सूचना मिली. सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया. नदी से सात घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. अब यह पता लगाने के लिए तलाशी अभियान जारी है कि कार में और यात्री थे या नहीं. यह भी पढ़े: Sanjay Rathore Car Accident: महाराष्ट्र सरकार में मंत्री संजय राठौड़ की गाड़ी का यवतमाल में एक्सीडेंट, बाल, बाल बचे! ड्राइवर गंभीर रूप से जख्मी; VIDEO
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा
घायलों का अस्पताल में इलाज जारी
हादसे के बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर उनका इलाज जारी हैं. घायलों में से तीन लोगों को राजौरी रेफर किया गया है. वहीं अन्य का दूसरे अस्पताल में इलाज चल रहा है.