कैप्टन ओंकार काले और टीम ने सेना के ट्रकों के लिए बनाया एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम, टाली जा सकेंगी दुर्घटनाएं
कैप्टन ओंकार और उनकी टीम ने मिलकर भारतीय सेना के ट्रकों के लिए एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम बनाया है, जिससे दुर्घटनाएं अब रोकी जा सकेंगी. ये सिस्टम आर्मी की ट्रकों और वाहनों में लगाया जाएगा, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं कम हो जाएंगी.
कैप्टन ओंकार (Captain Onkar) और उनकी टीम ने मिलकर भारतीय सेना के ट्रकों के लिए एक ऐसा सेफ्टी सिस्टम बनाया है, जिससे दुर्घटनाएं अब रोकी जा सकेंगी. ये सिस्टम आर्मी की ट्रकों और वाहनों में लगाया जाएगा, जिससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं कम हो जाएंगी. इंटीग्रेटेड व्हीकल सेफ्टी सिस्टम की खूबी यह है कि,' अगर ड्राइवर शराब पीकर या बिना सीट बेल्ट पहने ड्राइविंग सीट पर बैठा तो गाड़ी स्टार्ट नहीं होगी.
बता दें कि कुछ दिनों पहले मेजर अनूप मिश्र ने बताया कि,' भारतीय आर्मी ने लेवल चार बूलेट प्रूफ जैकेट विकसित किया है, इसे पुणे के कॉलेज ऑफ मिलिट्री इंजीनियरिंग में तैयार किया गया है. इससे स्नाइपर राइफल की गोलियों से जवानों की सुरक्षा की जा सकती है.' सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने इस उपलब्धि पर आर्मी टेक्नोलॉजी सेमिनार में मेजर मिश्र को आर्मी डिजाइन ब्यूरो एक्सिलेंस अवार्ड से सम्मानित किया.
देखें ट्वीट:
यह भी पढ़ें: भारतीय सेना के जवानों ने पाकिस्तान को सिखाया सबक, मार गिराए कई सैनिक और आतंकवादी
यही नहीं इंडियन आर्मी डॉग (Indian Army Dog Unit) ने स्पेशल ऑपरेशन में शामिल डॉग्स के लिए स्पेशल बुलेट प्रूफ जैकेट्स और ऑडियो वीडियो निगरानी सिस्टम भी बनाया है. ये सिस्टम स्पेशल ऑपरेशन में काफी मददगार साबित होगा.