CAA के विरोध में उत्तराखंड हाई अलर्ट पर, राज्य के सभी पुलिस वालों की छुट्टियां रद्द
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

देहरादून: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध पूरे देश में हो रहा है. इस बीच उत्तराखंड हाई अलर्ट (High Alert) पर है. छोटी घटना हो या फिर बड़ी सभी पर नजर रखी जा रही है. देश के मौजूद हालात को देखते हुए राज्य की पुलिस को अलर्ट रहने के साथ ही सभी पुलिस वालों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. राज्य के डीजीपी अनिल के रतूड़ी (Anil K Raturi) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि राज्य में फिलहाल शांति हैं. लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस वालों की छुट्टियां रद्द की गई हैं. केवल विशेष परिस्थिति में ही अवकाश देने के निर्देश दिए गए हैं.

उन्होंने मीडिया के बातचीत में कहा कि राज्य की कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी धर्म के धर्म गुरुओं से भी बातचीत की जा रही है. उनसे अपील कि जा रही है कि वे राज्य में शांति का माहौल बनाये रखने के लिए लोगों से बात करें ताकि किसी भी तरह से लोगों के अंदर भ्रम ना पैदा हो.  वहीं डीजीपी की तरह लोगों से अपील की गई है कि इस कानून को लेकर किसी भी तरह अफवाओं पर लोग ध्यान ना दें. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून पर 30 दिसंबर को BJP की बैठक, पार्टी के सभी महासचिव होंगे उपस्थित

बता दें कि सीएए के विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्वोतर राज्यों के साथ ही देश की राजधानी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत दूसरे अन्य राज्य जल रहे हैं. उत्तर प्रदेश में तो हालात ऐसी हो गई है कि लोग सड़को पर उतर कर विरोध कर रहे हैं. जिसकी वजह से अब तक राज्य में करीब 15 लोगों की जाने जा चुकी है. वहीं बड़े पैमाने पर प्रदर्शनकारी अभी भी अस्पताल में भर्ती हैं.