यूपी: CAA के विरोध में जारी प्रदर्शन पर गरमाई सियासत, मृतकों के परिजनों से लखनऊ में TMC प्रतिनिधि मंडल करेगा मुलाकात
प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: देश के अन्य राज्यों के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध उत्तर प्रदेश में भी देखने मिला. इस कानून के विरोध में लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. जिसकी वजह से अब तक करीब 15 लोगों की जाने जा चुकी हैं. सरकार को घेरने के लिए लखनऊ में हिंसा के दौरान पुलिस फायरिंग में मारे गए मृतक परिवार वालों से पश्चिम बंगाल से टीएमसी की तरफ से एक प्रतिनिधि मंडल लखनऊ (Lucknow) पहुंचा हुआ हैं. जहां आज मृतक परिवार वालों से मिलकर घटना के बारे में पूरी जानकरी लेगा.

खबरों की माने तो तृणमूल कांग्रेस (TMC) के प्रतिनिधि मंडल में दिनेश त्रिवेदी, टीएमसी सांसद प्रतिमा मंडल, मोहम्मद नदीमुल हक और अबीर विश्वास चार नेता शामिल हैं. जिन्हें ममता बनर्जी के आदेश के बाद लखनऊ भेजा गया है कि वे प्रदेश में जाकर पूरी घटना की जानकारी ले. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून: उत्तर प्रदेश में आगजनी और तोड़फोड़ को लेकर एक्शन में सरकार, भेज रही है वसूली के नोटिस

बता दें कि उत्तर प्रदेश में सीएए  के विरोध में हिंसा प्रदर्शन के करने वाले के खिलाफ योगी सरकार ने शक्त कदम उठाया है. सरकार की तरफ से आदेश दिया गया है प्रदर्शन के दौरान सरकारी संपत्ति का जो नुकसान हुआ है. उसके भरपाई के लिए पुलिस प्रदर्शनकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करे. इसके बाद उनसे नुकसान की भरपाई के लिए नोटिस भेजा जाए. यदि वे सरकारी संपत्ति के नुकसान की भरपाई करते हैं तो ठीक है नहीं तो उनके घरों या फिर जमीन को जप्त किया जाय.