लखनऊ: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के खिलाफ पूरे देश में प्रदर्शन चल रहा है. इस बीच इस कानून के विरोध में लखनऊ के घंटाघर (Ghanta Ghar) में भी लोग प्रदर्शन कर रहे है. उनके इस प्रदर्शन को लेकर पुलिस 3 एफआईआर दर्ज किये हैं. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि सरकार जब तक पाने फैसले को वापस नहीं लेती हैं. तब तक उनका यह विरोध प्रदर्शन चलता रहेगा.
दिल्ली के शाहीनबाग की तर्ज पर लखनऊ में सीएए और एनआरसी को लेकर लोग प्रदर्शन कर रहे है. लोगों के इस प्रदर्शन में सभी समुदाय के लोगों के साथ बूढ़े बच्चे जवान महिलाएं सभी रात दिन वहां पर जमा होकर प्रदर्शन आकर रहे हैं. यह भी पढ़े: लखनऊ: CAA के विरोध प्रदर्शन के बीच कंबल जब्त करने की कार्रवाई पर यूपी पुलिस की सफाई, कहा- अफवाह न फैलाएं
Lucknow: Women continue to protest at Ghanta Ghar against #CitizenshipAmendmentAct and National Register of Citizens (NRC). Police has registered 3 FIRs, in connection with the ongoing protest at the spot. pic.twitter.com/BeU3zPGW9u
— ANI UP (@ANINewsUP) January 20, 2020
वहीं लखनऊ के घंटाघर में प्रदर्शन को लेकर उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिना परमिशन के प्रदर्शन करने को लेकर कानून का उलंघना बता रही है. इस बीच गणतंत्र दिवस व अन्य विशेष समारोहों के मद्देनजर शनिवार रात से राजधानी के कमिश्नरी क्षेत्र में धारा 144 लागू कर दी गई है. हालांकि पुलिस लोगों से से अपील कर रही है कि वे अपना प्रदर्शन खत्म कर यहां से जाए. लेकिन प्रदर्शनकारी पुलिस की बात मानने को तैयार नहीं है.