CAA Protest: जबरदस्ती दुकान बंद कराने आए आंदोलनकारियों पर मालिक ने फेंकी लाल मिर्च पावडर, देखें वायरल वीडियो
नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और (NRC) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ आज लोगों ने भारत बंद का ऐलान किया है, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आंदोलनकारी जगह- जगह जबरदस्ती दुकानों को बंद करा रहे थे. इस दौरान यवतमाल में जबरदस्ती दुकान बंद करवाने गए आंदोलनकारियों पर दुकान के मालिक ने लाल मिर्च पावडर डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
महाराष्ट्र: नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और (NRC) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ आज लोगों ने भारत बंद का ऐलान किया है, सीएए, एनआरसी और एनपीआर के खिलाफ आंदोलनकारी जगह- जगह जबरदस्ती दुकानों को बंद करा रहे थे. इस दौरान यवतमाल में जबरदस्ती दुकान बंद करवाने गए आंदोलनकारियों पर दुकान के मालिक ने लाल मिर्च पावडर डाल दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोगों का हुजूम इकठ्ठा हुआ और हर ओर अफरा- तफरी मची हुई है. पुलिस लोगों को काबू करने की कोशिश कर रही है.
देश के अलग-अलग राज्यों में CAA और NRC के खिलाफ आन्दोलन जारी है. पुणे में विरोध प्रदर्शन कर रहे 250 लोगों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है. आन्दोलन और विरोध प्रदर्शन के कारण काफी लोग घायल हो चुके हैं और कईयों की मौत हो गई है. वहीं दिल्ली के जंतर मंतर और शाहीन बाग़ में लगातार एक महीने से लोगों का प्रदर्शन जारी है, जिसकी वजह से रास्ता जाम है, लोगों को आवाजाही में कई परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है.
देखें वायरल वीडियो:
मुंबई, महाराष्ट्र समेत कई स्थानों पर बंद का ऐलान कर दिया गया है. दुकानें जबरदस्ती बंद कराई जा रही हैं, इसी दौरान जब एक दुकान को जबरदस्ती बंद करवाया जाने लगा तो दुकान के मालिक आंदोलनकारियों पर लाल मिर्च फेंककर उन्हें भगा दिया.