CAA Protest: यूपी के गाजियाबाद, मेरठ, बरेली, लखनऊ और प्रयागराज में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद
नागरिकता कानून का विरोध पुरे देश में हो रहा है. पूर्वोतर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन उत्तर भारत में पहुंच गया है. यूपी में गुरूवार को सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया। ताजा हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हुई हिंसा के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की.
नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) का विरोध पुरे देश में हो रहा है. पूर्वोतर से शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन उत्तर भारत में पहुंच गया है. यूपी में गुरूवार को सीएए को लेकर हिंसक प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पथराव भी किया. ताजा हालत को देखते हुए उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद करने का फैसला लिया गया है. इससे पहले राज्य के मुख्यमंत्री ने लखनऊ में हुई हिंसा के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हाई लेवल बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपर मुख्य सचिव, डीजीपी ओपी सिंह को उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के लिए कहा है. साथ ही उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
बता दें कि यूपी के कुछ हिस्सों में नागरिकता कानून के खिलाफ हिंसक विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर गाजियाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ और प्रयागराज में गुरुवार रात 10 बजे से 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगाने का फैसला प्रशासन ने लिया है. सांप्रदायिक शांति और सद्भाव को बिगाड़ने के उद्देश्य से सोशल मीडिया पर नफरत फैलाने वाले मैसेज से बचने के लिए यह फैसला लिया गया है. यह भी पढ़े-CAA Protest: लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का दिया आदेश
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि नागरिकता कानून के विरोध में यूपी की राजधानी लखनऊ में गुरूवार को हिंसा की खबर सामने आयी. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया और वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जबकि संभल में दो सरकारी बसों को आग लगा दी गई.वही पेट में गोली लगने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई.