CAA Protest: नागरिकता कानून पर मचे बवाल से टला असम TET एग्जाम, अब 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी परीक्षा
असम में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, असम सरकार द्वारा राज्य में आयोजित होने वाली हाई स्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा फिलहाल के लिए टल गई है. असम में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी परीक्षा अब 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी
Assam High School TET 2019: असम में शिक्षक बनने का सपना देख रहे युवाओं को अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. दरअसल, असम सरकार द्वारा राज्य में आयोजित होने वाली हाई स्कूल शिक्षक भर्ती की परीक्षा (High School Teacher Eligibility Test) फिलहाल के लिए टल गई है. बता दें कि असम (Assam) के अलावा देश के कई हिस्सों में नागरिकता संशोधन अधिनियम (Citizenship Amendment Act) का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इस एक्ट के विरोध में हिंसक प्रदर्शन (CAA Protest) के चलते असम टीईटी परीक्षा (Assam TET Exam) के अलावा कई अन्य परीक्षाएं भी टल गई हैं. माध्यमिक शिक्षा विभाग (Secondary Education Department) के मुताबिक, असम में 22 दिसंबर को आयोजित होने वाली हाई स्कूल शिक्षक पात्रता परीक्षा यानी टीईटी परीक्षा अब 19 जनवरी 2020 को आयोजित की जाएगी.
असम TET एग्जाम की टली तारीख
बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पारित होने के बाद से ही असम और उत्तर-पूर्व के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. बीते 12 दिसंबर को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा इस विधेयक पर हस्ताक्षर करने के बाद अब यह कानून बन गया है, लेकिन लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. इसी वजह से 22 दिसंबर को होनेवाली टीईटी परीक्षा को 19 जनवरी 2020 तक के लिए टाल दिया गया है. यह भी पढ़ें: नागरिकता संशोधन बिल को लेकर असम में विरोध प्रदर्शन जारी, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए 16 दिसंबर तक इंटरनेट सेवाएं बंद
गौरतलब है कि नागरिकता कानून में अफगानिस्तान, बांग्लादेश और पाकिस्तान से धार्मिक प्रताड़ना की वजह से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई धर्म के शरणार्थियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है. इस एक्ट में उन मुस्लिम शरणार्थियों को नागरिकता देने के दायरे से बाहर रखा गया है जो भारत में शरण लेना चाहते हैं.