नई दिल्ली. नागरिकता संशोधन कानून 2019 (Citizenship Amendment Act) को लेकर पुरे देश में विरोध शुरू है. कई हिस्सों से लगातार हिंसक घटनाएं भी सामने आ रही है. यूपी में गुरूवार को प्रशासन से धारा 144 लागू की थी. बावजूद इसके हिंसक घटना घटी है. सूबे में ताजा हालात को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वरिष्ठ अफसरों के साथ हाई लेवल मीटिंग की. लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस चौकियों पर हमला किया. साथ ही मीडिया की कई गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसी कड़ी में पुलिस कार्रवाई में घायल हुए एक प्रदर्शनकारी की मौत की खबर सामने आ रही है. मृतक का नाम मोहम्मद वकील है. वही मंगलोर से खबर है कि दो प्रदर्शनकारी की मौत हुई है. मंगलोर के ताजा हालात के मद्देनजर प्रशासन ने धारा 144 लगा दी है.
बता दें कि कर्नाटक के मंगलोर में भी विरोध प्रदर्शन जारी है. मंगलोर में हिंसक प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में दो प्रदर्शनकारियों की मौत हो गई है. इससे पहले मंगलोर पुलिस कमिश्नर ने मीडिया से बातचीत में कहा कि दो प्रदर्शनकारी गंभीर रूप से घायल हैं. घायल दोनों ही प्रदर्शनकारी का आईसीयू में इलाज चल रहा था. इस वाकये के बाद अब मंगलोर में शुक्रवार को स्कूल और कॉलेज बंद रखने का फैसला किया गया है. इस पूरी घटना के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने शांति की अपील की है. यह भी पढ़े-CAA Protest: लखनऊ में हिंसक प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुलाई हाई लेवल मीटिंग, उपद्रवियों से सख्ती से निपटने का दिया आदेश
बीएस येदियुरप्पा ने की शांति की अपील-
Karnataka CM BS Yediyurappa makes an appeal to people of the state, asking them to 'stay away from vested interests indulging in rumour mongering&stoking passions to disturb peace&harmony of state...Let's not pay heed to motivated rumours&tarnish peace loving image of Karnataka.' pic.twitter.com/yNP66LVeSq
— ANI (@ANI) December 19, 2019
ज्ञात हो कि इससे पहले पुलिस का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने वाला एक वीडियो सामने आया था. जो सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाते हुए दिखाई पड़ रही है. हालांकि पुलिस का दावा है कि इस फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है.