नई दिल्ली. दिल्ली के बुराड़ी कांड में रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं. बुराड़ी में एक ही परिवार के 11 लोगों ने आत्महत्या कर ली थी. उसके बाद से यह एक मिस्ट्री बन गई है. सबसे पहले इस घटना को तंत्र-मन्त्र से जोड़कर देखा गया. लेकिन कुछ दिनों के बाद इसमें आत्माओं के मिलन का एंगल आया. लेकिन अब जो खुलासा हुआ है उसके अनुसार इन सभी के पीछे किसी बाहर के व्यक्ति का कोई लिंक नहीं है. जिससे एक बात तो साफ हो गई कि इस घटना के पीछे किसी ने साजिश तो नहीं की है.
बता दें कि इस कांड के बाद से दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मामले की हर एंगल से जांच कर रही थी. जिसके लिए आसपास के इलाकों से लेकर सीसीटीवी फूटेज तक को खंगाला गया था. वहीं इस घटना के बाद पुलिस ने प्रियंका भाटी से जिस शख्स की शादी होने वाली थी उससे भी पूछताछ किया. उसने पुलिस को बताया कि उसे किसी भी किसी तरह के रीती रिवाज में शामिल होने के बारे में नहीं पता.
जांच के दौरान पुलिस को प्रियंका भाटी की एक पर्सनल डायरी भी मिली है. इस डायरी में प्रियंका अपने परिवार और निजी जीवन से जुड़ी बातो का जिक्र करती थी. इस डायरी को तकरीबन 8 से 10 साल पुराना माना जा रहा है. खबरों के मुताबिक इसमें प्रियंका ने अपने स्कूल के दोस्त के साथ प्यार की बात भी लिखी थी. फिलहाल इस डायरी से पुलिस को कोई अहम सुराग नहीं मिला है.
गौरतलब है कि दिल्ली की सबसे बड़ी सनसनीखेज घटना में बुराड़ी स्थित एक घर में एक जुलाई की सुबह एक ही परिवार के 11 लोग संदिग्ध हालात में मृत पाए गए थे. जिनमें नारायणी देवी(77), उसके दो बेटों भवनेश (50) और ललित(45), उसकी बहुएं सविता(48) और टीना(42), उसकी बेटी प्रतिभा (57) के साथ ही प्रियंका (33), नीतू (25), मोनू (23) ध्रुव (15) और शिवम (15) की लाश लटकी हुई थी.