Video: सुरक्षा रक्षकों की दादागिरी! हॉस्पिटल में मरीज के परिजनों के साथ सिक्योरिटी गार्ड्स ने की जमकर मारपीट, लखनऊ के हॉस्पिटल की घटना

उत्तरप्रदेश के लखनऊ में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सिक्योरिटी गार्डों ने मरीज के परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हॉस्पिटल में काफी लोग मौजूद थे.

Credit (Credit -X )

Video: उत्तरप्रदेश के लखनऊ में संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में सिक्योरिटी गार्डों ने मरीज और उनके साथ के तीमारदारों के साथ जमकर मारपीट की. इस दौरान हॉस्पिटल में काफी लोग मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक़ के मरीज के परिजन जब दवा की लाइन में लगे हुए थे, इस दौरान सिक्योरिटी गार्डों ने इनके साथ मारपीट की.इस घटना के बाद मरीज के परिजनों ने पुलिस स्टेशन पहुंचकर एफआईआर दर्ज की.

जानकारी के मुताबिक़ थाना गोसाईगंज के सठवारा गांव का रहनेवाला अनिकेत सिंह अपनी नानी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचा था. वो अपने मामा के साथ हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी में नानी को दिखाने लाया था, इसके बाद वो दवाई लेने के लाइन में खड़ा था, इस दौरान उसने अपने मामा को लाइन में खड़ा किया और वह टॉयलेट के लिए गया. ये भी पढ़े :Lucknow Horror: लखनऊ के सरोजिनी नगर में 5वीं की छात्रा के साथ गैंगरेप, बदहवास नाबालिग को घर के बाहर फेंक गए दरिंदे

मरीज के परिजनों के साथ हॉस्पिटल में मारपीट 

इस समय सिक्योरिटी गार्ड ने मामा से पर्ची दिखाने को कहा, तो मामा ने बताया की भांजे के पास पर्ची है, वो टॉयलेट गया हुआ है. इससे गार्ड गुस्सा हो गया और काफी खरी -खोटी सुनाने लगा और उन्हें लाइन से बाहर कर दिया. इसके बाद अनिकेत वहां पहुंचा तो उसके साथ भी मारपीट की गई. कई गार्डों को बुलाकर लात घूसों से उसको पीटा गया. इस घटना को लेकर दुसरे मरीजों के परिजनों में भी आक्रोश है.

देखने में आया है की कई हॉस्पिटल में सिक्योरिटी गार्ड मरीजों और उनके परिजनों के साथ बदतमीजी करते है और कभी-कभी मारपीट भी करते है, मरीज साथ में होने की वजह से और परिजन खुद भी परेशान होने की वजह से इनका विरोध नहीं कर पाता, जिसके कारण हॉस्पिटल में तैनात इन सिक्योरिटी गार्ड्स के हौसले बुलंद होते जा रहे है. इन सिक्योरिटी गार्ड्स पर हॉस्पिटल की तरफ से भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जाती. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @DevSenvar नाम से शेयर किया गया है.

 

Share Now

\