बुलंदशहर हिंसा: मुख्य आरोपी योगेश राज को पुलिस ने किया अरेस्ट, भड़काऊ पोस्ट हुआ था वायरल
बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में भड़की हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना के बाद से फरार चल रहे बजरंग दल के जिला संयोजक के योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
बुलंदशहर में सोमवार को गोकशी के शक में भड़की हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नागरिक की मौत हो गई थी. वहीं इस घटना के बाद से फरार चल रहे बजरंग दल के जिला संयोजक के योगेश राज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि घटना से सोशल मीडिया पर मुख्य आरोपी योगेश राज के समर्थन में भड़काऊ पोस्ट जमकर वायरल हो रहे हैं. इससे पहले सरफुद्दीन, शाजिद, असिफ और नन्हे जिन्हें एफआईआर में गौकशी के सात आरोपियों में शामिल है जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.
बुलंदशहर हिंसा में चौंकाने वाला तथ्य सामने आया है. इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित को एक ही बोर के हथियार से गोली मारी गई, पोस्टर्माटम रिपोर्ट से इस बात का खुलासा हुआ लेकिन अधिकारी इसकी पुष्टि नहीं कर रहे हैं. दरअसल, सुमित के पोस्टमार्टम में बरामद गोली भी 0.32 बोर की बताई गई है. वहीं इंस्पेक्टर स्याना सुबोध सिंह को भी 0.32 बोर की गोली सिर में मारी गई. ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों को एक ही हथियार से गोली मारी गई.
बता दें कि बुलंदशहर (Bulandshahr) में सोमवार को गोकशी के शक में हिंसा भड़क उठी थी. इस हिंसा में एक इंस्पेक्टर और एक नौजवान सुमित चौधरी की मौत हो गई थी. आदित्यनाथ ने बुलंदशहर की घटना में दिवंगत पुलिस इंस्पेक्टर की पत्नी को 40 लाख रुपये तथा माता-पिता को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है. उन्होंने दिवंगत इंस्पेक्टर के आश्रित परिवार को पेंशन तथा परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की भी घोषणा की है.