बुलंदशहर हिंसा मामला: इंस्पेक्टर सुबोध की हत्या का मुख्य आरोपी प्रशांत नट गिरफ्तार

हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है

इंस्पेक्टर सुबोध कुमार ( Photo Credit: twitter )

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बुलंदशहर (Bulandshahr) हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध सिंह (Subodh Singh) की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपी प्रशांत नट (Prashant Natt) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) बुलन्दशहर प्रभाकर चौधरी ने गुरुवार को नट की गिरफ्तारी की पुष्टि की. उन्होंने यह भी बताया कि नट ने ही सिंह की हत्या की थी और उससे इस मामले में पूछताछ की जा रही है. हालांकि, हत्या में इस्तेमाल किया गया रिवॉल्वर अभी बरामद नहीं हो पाया है. गौरतलब है कि बुलंदशहर में भीड़ के हमले में इंस्पेक्टर सुबोध के अलावा एक अन्य युवक की मौत हो गई थी.

चौधरी ने यह भी बताया कि इंस्पेक्टर ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी, जिसमें सुमित नाम के युवक की मौत हो गई थी. उसकी उम्र 20 साल के करीब थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 'वीडियो फुटेज’ और कुछ लोगों की गवाही के आधार पर इंस्पेक्टर की हत्या में नट को संदिग्ध पाया गया. यह भी पढ़ें- बीजेपी के लिए साल 2018: त्रिपुरा में ढहाया लेफ्ट का किला तो इन राज्यों में गई सरकार

गौरतलब है कि तीन दिसंबर को बुलंदशहर में गोकशी के बाद हिंसा भड़की थी. इस हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और एक स्थानीय नागरिक की मौत हुई थी. पुलिस की जांच में ऐसा कहा जा रहा है कि इस हिंसा को भड़काने के पीछे मुख्य आरोपी बजरंग दल का योगेश राज और बीजेपी युवा मोर्चा का शिखर अग्रवाल का मुख्य रूप से हाथ था. इन्ही दोनों आरोपियों के षड्यंत्र के चलते बुलंदशहर में हिंसा भड़की. जिसके चलते इंस्पेक्टर सुबोध कुमार को अपनी जान गवानी पड़ी.

एजेंसी इनपुट

Share Now

\