लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ(CM Yogi Adityanath) ने बुलंदशहर (Bulandshahr) की घटना पर मंगलवार को निर्देश दिया कि इस घटना की गंभीरता से जाँच कर गोकशी (Gokashi) में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए. राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश के मुख्य सचिव (Chief Secretary), पुलिस महानिदेशक (Director General of police), प्रमुख सचिव गृह, खुफिया विभाग के अपर पुलिस महानिदेशक के साथ बैठक की. उन्होंने इस गंभीर घटना की समीक्षा कर निर्देश दिया कि इस घटना की गंभीरता से जाँच कर गोकशी में संलिप्त सभी व्यक्तियों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए.
घटना एक बड़े षडयंत्र का हिस्सा है इसलिए गोकशी से संबंध रखने वाले प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सभी को समयबद्ध रूप से गिरफ़्तार किया जाए. प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतक सुमित (Deceased Sumit) के परिवार जनों को मुख्यमंत्री राहत कोष (Relief Fund) से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की. उल्लेखनीय है कि 19 मार्च 2017 से अवैध बूचड़खानों को बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: बुलंदशहर हिंसा: पुलिस ने किया 2 गिरफ्तार, 87 पर एफआईआर, मुख्य आरोपी है बजरंग दल का नेता
इस घटनाक्रम में सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिया गया है कि ज़िले स्तर पर ऐसे अवैध कार्य ना हो, यह सुनिश्चित करना उनकी सामूहिक ज़िम्मेदारी होगी और मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक यह सुनिश्चित करें कि इस आदेश का ज़िले स्तर पर अनुपालन किया जाए.