उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में गोकशी के शक में हिंसा ऐसी भड़की तीन गांवों की भीड़ जान लेने पर उतारू हो गई. इस दौरान भड़की हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह (Subodh Kumar Singh) और एक आम नागरिक की मौत हो गई. जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने कर्रवाई करते हुए इस मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार और 4 को हिरासत में लिया गया है. इसके साथ-साथ करीब 80 से 90 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की खबर सामने आ रही है.
जांच के दौरान यह भी जानकारी अब यह भी पता चल रहा रहा है कि इंस्पेक्टर की हत्या सुनियोजित तरीके से की गई. वहीं पुलिस ने बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक जिला संयोजक को पुलिस की एफआईआर में मुख्य आरोपी बनाया गया है. मामले की जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी किया गया है जो ये जांच करेगी कि हिंसा क्यों हुई. इस मामले में पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की गई है. पहली एफआईआर गोकशी को लेकर तो वहीं दूसरी भड़की हिंसा को लेकर है जिसमें 27 लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
Prashant Kumar, ADG Meerut Zone: 2 people have been taken to custody. An SIT has been formed to investigate why the violence happened and why the police personnel left Inspector Subodh Kumar alone. #Bulandshahr pic.twitter.com/7X5kOwZ3tl
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
कैसी भड़की हिंसा
गांव चिंगरावठी गोवंश के अवशेष मिले थे, जिसकी सूचना स्याना के इंस्पेक्टर को दी गई थी. इसके बाद इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने उत्तेजित ग्रामीणों को समझाया-बुझाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने गोवंश के अवशेष को लेकर पुलिस स्टेशन को घेर लिया और जाम लगा दिया. एक बार फिर वार्ता के जरिए समझाया गया. शुरुआत में ग्रामीण सहमत हो गए। बाद में ग्रामीणों ने पुलिस चौकी पर पथराव शुरू कर दिया.
उन्होंने बताया कि करीब 400 लोगों की भीड़ थी, जो आसपास के गांवों से आए थे। उन लोगों ने करीब 15 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
27 people have been named by Police in FIR against violent protests which broke out after alleged cattle slaughter in #Bulandshahr . 60 unnamed people also mentioned in the FIR
— ANI UP (@ANINewsUP) December 4, 2018
मामले में गृह विभाग भी पैनी नजर बनाए हुए है। प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार मामले में पल.पल की अपडेट ले रहे हैं. प्रमुख सचिव (गृह) अरविंद कुमार ने बुलंदशहर के एसपी और डीएम से मामले की पूरे मामले में पैनी नजर रखने को कहा है.