लखनऊ: उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में कथित गोहत्या के शक में सोमवार को भारी बवाल हो गया. पत्थरबाजी से शुरू हुआ विवाद इतना बढ़ गया कि इसमें एक पुलिस इंस्पेक्टर की मौत हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस थाने पर हमला कर दिया और जमकर तोड़फोड़ की. यही नहीं उन्होंने पुलिस की एक वैन में आग लगा दी. पूरा इलाका युद्ध के मैदान के रूप में बदल गया. बवाल के दौरान पुलिस पर फायरिंग की गई जिसमें स्याना के पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की मौत हो गई.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यहां के स्याना (Syana) नामक एक गांव के खेत में गोवंश मिलने नाराज लोगों ने विरोध पहले जाम लगाया, लेकिन जल्द ही यह जाम हिंसा में बदल गया. इसको लेकर पुलिस और भीड़ में संघर्ष हो गया. पुलिस ने गोहत्या के शक में प्रदर्शन कर रहे हजारों लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए गोली चला दी. इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद भीड़ ने पुलिस चौकी पर हमला कर दिया.
पता था कि बवाल होना है #बुलंदशहर में.#बुलंदशहर_इज्तेमा #Bulandshahr pic.twitter.com/roc7xBnU74
— Nawaz Ali Shah (@thenawazali) December 3, 2018
बुलंदशहर, स्याना कोतवाली क्षेत्र में बवाल।स्याना कोतवाल सुबोध कुमार सिंह की मौत। pic.twitter.com/qp42FW8Yms
— Anshuman Shukla (@AnshuShukla18) December 3, 2018
इसके बाद बेकाबू हुई भीड़ ने चौकी के अंदर जमकर तोड़फोड़ की. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की एक वैन और कई वाहनों को आ लगा दिया. इसी दौरान भीड़ की ओर से जमकर पत्थरबाजी की. इसी बीच किसी ने भीड़ की ओर से फायरिंग कर दिया जिसमें पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.