Building Collapse in Delhi: नई दिल्ली, 11 फरवरी: उत्तर दिल्ली (Delhi) के बवाना इलाके में शुक्रवार दोपहर एक इमारत (Building) गिरने की घटना में नौ साल की एक बच्ची और महिला समेत चार लोगों (4 Died) की मौत हो गई. इमारत के मलबे से दो महिलाओं को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है . पुलिस ने इसकी जानकारी दी. गुरुग्राम में बड़ा हादसा, पॉश चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स की छत का हिस्सा गिरा
पुलिस ने बताया कि मरने वालों की पहचान रुकैया खातून, शहजाद, अफरीना (9) और दानिश के रूप में की गयी है . पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बचाव अभियान अब लगभग समाप्त हो गया है. घटना की सूचना दमकल विभाग के अधिकारियों को दोपहर 2.48 बजे मिली, जिसके बाद दमकल की तीन से चार गाड़ियां मौके पर पहुंचीं.
पुलिस को सूचना दी गई कि दिल्ली जल बोर्ड के पास की इमारत ढह गई है और चार से पांच लोग मलबे में दब गए हैं. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस मौके पर पहुंची और पाया कि ढही हुई इमारत राजीव रतन आवास का हिस्सा थी जिसमें करीब 300 से 400 फ्लैट है. उन्होंने बताया कि तीन जेसीबी, एक हाइड्रा मशीन और दो एंबुलेंस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया .
आपको बता दें कि इससे पहले हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-109 में चिंतल्स पैराडाइसो हाउसिंग कॉम्प्लेक्स में एक अपार्टमेंट की छत का हिस्सा गिर गया था. इस हादसे में एक की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग जख्मी हुए थे.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)