Nagpur Dikshabhoomi Protest : पिछले कुछ दिनों से दीक्षाभूमि परिसर में बन रही अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर नागपुर के बौद्ध समाज के लोगों में काफी नाराजगी है. आज इनका गुस्सा फुट पड़ा. सैकड़ो की तादाद में महिलाएं और लोगों ने मिलाकर दीक्षाभूमि पहुंचकर चल रहा काम बंद कराया और प्रदर्शन किया.
इस दौरान महिलाओं और युवाओं के हाथों में नीले झंडे दिखाई दिए. काफी दिनों से परिसर में दीक्षाभूमि स्मारक समिति की ओर से खुदाई का काम चल रहा है और दो आडिटोरियम और अंडरग्राउंड पार्किंग बनाई जा रही है. लेकिन दीक्षाभूमि के आधुनिकीकरण को लेकर लोगों में नाराजगी नहीं है, बल्कि अंडरग्राउंड पार्किंग को लेकर कई महीनों से इसका विरोध किया जा रहा है. ये भी पढ़े :नए आपराधिक कानूनों को कांग्रेस ने बताया ‘बुलडोजर न्याय’ प्रणाली
देखें वीडियो :
Nagpur दीक्षा भूमीवरील अंडरग्राऊंड पार्किंगविरोधात आंदोलन, रिपब्लिक नेते सचिन खरातयांची प्रतिक्रिया#nagpur #dikshabhoomi #ndtvmarathi
फॉलो करा
Facebook - https://t.co/UvK0fv740c
Instagram - https://t.co/7hr9ZQ3Wvb
Youtube - https://t.co/iTxUKmIVYu pic.twitter.com/KLSpk3Ta7C
— NDTV Marathi (@NDTVMarathi) July 1, 2024
दीक्षाभूमि स्मारक समिति और बौद्ध समुदाय के लोगों के बीच में बातचीत भी हुई. लेकिन कोई हल नहीं निकला. आखिरकार लोगों ने सड़क पर उतरकर इसका विरोध किया.
लोगों का कहना है की अंडरग्राउंड पार्किंग बनाने की वजह से दीक्षाभूमि स्तूप को नुकसान पहुंच सकता है. इसके साथ ही लोगों का ये भी कहना है की जब किसी भी धर्म के मंदिरों में पार्किंग नहीं है तो दीक्षाभूमि में क्यों पार्किंग बनाई जा रही है. बता दें की बाबासाहेब ने नागपुर के दीक्षाभूमि में ही बौद्ध धम्म की दीक्षा लाखों लोगों को दी थी.
हर साल 14 अक्टूबर और दशहरे को लाखों लोग पूरे देश से यहां पहुंचते है. लेकिन इस वर्ष काम चलने की वजह से यहां लोगों काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. इस विरोध के चलते कई संघटन भी इस आंदोलन से जुड़ते जा रहे है.