
FIR Against Abu Azmi: समाजवादी पार्टी के नेता अबू आज़मी ने सोमवार को मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की. इसके बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में सियासत गर्माने के बाद उनके खिलाफ ठाणे के नौपाडा में केस दर्ज किया गया. इस केस को मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन ट्रांसफर कर दिया गया है, जो अब इस केस की जांच करेगी. यह भी पढ़े: Abu Azmi On Aurangzeb: ‘औरंगजेब’ बयान मामले में अबू आजमी की बढ़ी मुश्किलें, शिंदे गुट के नेता ने दर्ज कराई FIR; VIDEO
इन धाराओं में केस हैं दर्ज
अजमी के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज की गई हैं. उनके खिलाफ नंबर 59/25 के तहत भारतीय दंड संहिता की धाराओं 299, 302, 356(1), 356(2) BNS के तहत धाराएं लगाईं गई हैं.
ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज
एसपी विधायक अबू आज़मी के खिलाफ ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में भी केस दर्ज करवाया है. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं 299, 302, 356(1), और 356(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है. इस केस को शिवसेना सांसद नरेश महास्के ने दर्ज करवाया है. केस दर्ज करवाने के बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाते हुए कहा कि अबू आज़मी ने मुग़ल सम्राट औरंगजेब की प्रशंसा करते हुए जो बयान दिए, उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. इसलिए उनके खिलाफ देश द्रोह का मामला दर्ज होना चाहिये.
केस दर्ज होने के बाद आजमी ने दी सफाई
औरंगज़ेब की प्रशंसा करने पर केस दर्ज होने के बाद आजमी ने सफाई देते हुए कहा, "उस समय के राजाओं के बीच सत्ता और संपत्ति के लिए संघर्ष होता था, लेकिन यह धार्मिक संघर्ष नहीं था। औरंगज़ेब ने 52 साल तक राज किया, और अगर वह वाकई हिंदुओं को मुसलमान बना रहा था, तो सोचिए कितने हिंदुओं ने धर्म परिवर्तन किया होता.
आजमी ने औरंगजेब को इंसाफ़ पसंद बादशाह बताया है
दरअसल, अबू आज़मी ने औरंगजेब की तारीफ करते हुए उसे इंसाफ़ पसंद बादशाह बताया था और कहा था कि उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़ीया बना. उन्होंने यह भी कहा कि वह औरंगज़ेब को क्रूर शासक नहीं मानते हैं. उनका मानना है कि औरंगज़ेब के समय में राजकाज की लड़ाई थी, धर्म की नहीं थी, और यह हिंदू-मुसलमान की लड़ाई नहीं थी. औरंगज़ेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण भी करवाया. उन्होंने कहा कि औरंगज़ेब को लेकर गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। यह पहली बार नहीं है जब अबू आज़मी ने औरंगजेब की तारीफ की है। इससे पहले साल 2023 में भी वह औरंगजेब की तारीफ कर चुके थे.