2022 में उप्र विधानसभा चुनाव में अकेले मैदान में उतरेगी बसपा : मायावती
मायावती (Photo Credits: PTI)

लखनऊ, 15 मार्च : बहुजन समाज पार्टी (Bahujan samaj party) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने घोषणा की है कि उनकी पार्टी 2022 का विधानसभा चुनाव (Assembly elections) अकेले लड़ेगी. पार्टी किसी भी दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी. मायावती ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि उनकी पार्टी पंचायत चुनाव भी अपने दम पर लड़ेगी. मायावती ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारों पर तीखा हमला करते हुए कहा कि बसपा किसान आंदोलन का समर्थन कर रही है और केंद्र को कृषि कानूनों को तत्काल निरस्त करना चाहिए. यह भी पढ़े:  तमिलनाडु, केरल, पश्चिम बंगाल और पुडुचेरी में विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी बसपा : मायावती

 उन्होंने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है और जाति के आधार पर लोगों को निशाना बनाया जा रहा है.

अपने मार्गदर्शक स्व.कांशी राम की जयंती के मौके पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए मायावती ने कहा कि उनकी विचारधारा पर चलकर ही कमजोर वर्ग के लोगों की स्थिति में बदलाव लाया जा सकता है. साथ ही कहा कि स्व कांशी राम ने उन्हें गरीबों के उत्पीड़न के खिलाफ संघर्ष जारी रखने के लिए प्रेरित किया है.