जहरीली शराब कांड पर बोली मायावती, मामले की सीबीआई जांच हो और मंत्रियों को हटाया जाए
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का एक बयान आया है. उन्होंने इस पूरे मामले को सीबीआई (CBI) से निष्पक्ष रूप से जांच करवाने की मांग की है और जांच होने तक आबकारी विभाग के मंत्रियों को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें पद से हटाया जाए.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीकर मरने वालों को लेकर बीएसपी प्रमुख मायावती (Mayawati) का एक बयान आया है. उन्होंने इस पूरे मामले को सीबीआई (CBI) से निष्पक्ष रूप से जांच करवाने की मांग की है. उन्होंने यह भी कहा है कि जांच जब तक पूरी नहीं हो जाती है तब तक आबकारी विभाग के मंत्रियों को जिम्मेदार मानते हुए उन्हें पद से हटाया जाए. बता दें उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में जहरीली शराब पीने से मरने वालों की संख्या अब तक 109 पहुंच चुकी है.
मायावती ने रविवार को जारी अपने के बयान में कहा कि प्रदेश में अवैध तरीके से तैयार होने वाली जहरीली शराब की एक गैरकानूनी समानान्तर व्यवस्था चल रही है. जिसके ज्यादातर शिकार गरीब, मजदूर व अन्य दिहाड़ी किस्म के मजदूर होते हैं. इसलिए इनकी पार्टी चाहती है कि इस मामले की पूरी तरह जांच की जाए और जिम्मेदार लोगों पर कड़ी- से कड़ी कार्रवाई की जाए. यह भी पढ़े: यूपी-उत्तराखंड में 109 लोगों की मौत, जानिए कैसे सांप- छिपकली और आयोडेक्स से बनती है जहरीली शराब
मायावती ने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि केंद्र व राज्य में बैठी बीजेपी सरकारों को चुनावी राजनीति करने से फुर्सत मिले तो यह सरकार इन चीजों के बारे में ध्यान दे. वहीं इसके पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी लोगों के मौत पर योगी सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार को मान लेना चाहिए कि राज्य का प्रशासन चला पाना उनके वश की बात नहीं है.