पंजाब पुलिस की बड़ी कार्रवाई, फिरोजपुर सेक्टर से 17 किलो हेरोइन के साथ 1 पाकिस्तान निर्मित पिस्तौल बरामद
सीमा सुरक्षा बल द्वारा बरामद हथियार (Photo credits IANS)

चंडीगढ़: दिल्ली, मुंबई, कोलकाता की तरह पंजाब राज्य भी आतंकियों के निशाने पर रहा है. ताज उदाहरण हम अमृतसर आतंकी हमला ले सकते है. इसी के मद्देनजर सीमा सुरक्षा बल के जवान बीच- बीच में सीमा के आस-पास तलाशी अभियान करते रहते है. रविवार को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों ने पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर फिरोजपुर सेक्टर के पास तलाशी अभियान की. इस तलाशी अभियान के दौरान सीमा सुरक्षा बल के जवनों के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी. उन्होंने यहां से 17 किलोग्राम हेरोइन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल और गोला-बारूद बरामद किए हैं.

इस बरामदगी को लेकर बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि फिरोजपुर सेक्टर में करमा सीमा चौकी (बीओपी) इलाके में की गई तलाशी के दौरान यह बरामदगी हुई. यह चंडीगढ़ से फिरोजपुर सेक्टर करीब 300 किमी दूर है. यह भी पढ़े: अमृतसर ब्लास्ट: पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी, दूसरा आरोपी भी गिरफ्तार, पिस्तौल भी हुआ बरामद

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने इस कारवाई को रविवार सुबह सीमा सुरक्षा बाड़ के सामने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखीं. हालांकि, सीमा क्षेत्र में घना कुहरा होने के नाते जवानों ने तत्काल कोई कार्रवाई नहीं की. लेकिन सीमा के जवानों ने जब अपनी तरफ से तलाशी अभियान शुरू किया तो तलाशी के दौरान 17 किग्रा हेरोइन, पाकिस्तान निर्मित एक पिस्तौल व एक हथियार, तीन मैगजीन व अन्य सामग्री बरामद की. जवानों द्वारा बरामद 17 किलोग्राम हेरोइन का अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 85 करोड़ रुपये है