भारत-पाक सीमा पर BSF जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

राजस्थान के जैसलमेर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को एक 44 वर्षीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, मृतक जवान पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था और भारत-पाक सीमा पर ड्यूटी पर तैनात था.

भारत-पाक सीमा पर BSF जवान ने की आत्महत्या, सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली
Representational Image | Pixabay

जैसलमेर: राजस्थान के जैसलमेर जिले के शाहगढ़ क्षेत्र में गुरुवार को एक 44 वर्षीय सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवान ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के अनुसार, मृतक जवान पंजाब के होशियारपुर का रहने वाला था और भारत-पाक सीमा पर ड्यूटी पर तैनात था. शाहगढ़ पुलिस स्टेशन के प्रभारी बाबू राम ने बताया कि जवान ने अपनी सर्विस राइफल का इस्तेमाल कर आत्महत्या कर ली. गोली की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे उनके साथी जवानों ने उन्हें मृत पाया.

RJ Simran Singh: फेमस आरजे और इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह की मौत, गुरुग्राम के फ्लैट में फंदे से लटका मिला शव.

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन इसे मानसिक तनाव से जोड़कर देखा जा रहा है.

एक अधिकारी ने बताया, "कुमार ने अपनी सर्विस बंदूक खुद पर तान दी और उसके सिर पर जानलेवा चोट लग गई. गोली की आवाज सुनकर उसके साथी उसे बीओपी स्थित मेडिकल सेंटर ले गए. वहां मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने पुष्टि की कि वह मर चुका है." कुमार के इस कदम के पीछे की वजह अभी तक पता नहीं चल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि निजी मुद्दे इसकी वजह रहे होंगे. वह 2000 में बीएसएफ में शामिल हुआ था.

मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान क्यों जरूरी है?

आत्महत्या जैसी घटनाएं यह बताती हैं कि मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने की सख्त जरूरत है. विशेष रूप से सशस्त्र बलों में तैनात जवानों के लिए, जो देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.

अगर आपको मदद की जरूरत है

यदि आप मानसिक तनाव से जूझ रहे हैं या किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जो मदद की जरूरत में है, तो तुरंत नजदीकी मानसिक स्वास्थ्य विशेषज्ञ से संपर्क करें. आपकी एक पहल किसी की जिंदगी बचा सकती है.

डिस्क्लेमर: अगर आप या आपका कोई प्रिय व्यक्ति मानसिक तनाव से गुजर रहा है, तो मदद लेना न भूलें.

आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य हेल्पलाइन नंबर: टेली मानस (स्वास्थ्य मंत्रालय) – 14416 या 1800 891 4416; निमहंस – + 91 80 26995000 /5100 /5200 /5300 /5400; पीक माइंड – 080-456 87786; वंद्रेवाला फाउंडेशन – 9999 666 555; अर्पिता आत्महत्या रोकथाम हेल्पलाइन – 080-23655557; आईकॉल – 022-25521111 और 9152987821; सीओओजे मानसिक स्वास्थ्य फाउंडेशन (सीओओजे) – 0832-2252525.


संबंधित खबरें

Jaipur Fire Video: जयपुर के हरमद में रबर गोदाम में लगी सुबह-सुबह भीषण आग, काबू पाने की कोशिश में जुटी दमकल की टीम

IPL 2025 Jerseys: कैश-रिच इंडियन प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में नई लुक में नजर आएगी ये फ्रेंचाइजी, तस्वीरों में देखें सभी टीमों की किट

RR IPL 2025 Schedule: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में इस दिन से शुरू होगा राजस्थान रॉयल्स का सफ़र, देखिए आरआर का फुल शेड्यूल और स्क्वाड

VIDEO: राजस्थान के बीकानेर में हिरण के अवैध शिकार की कोशिश, पंजाब के 6 आरोपी गिरफ्तार; बिश्नोई समाज का फूटा गुस्सा

\