BSF ने नाकाम की पाकिस्तान की एक और साजिश, सीमा पार से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी पकड़ी

रविवार 20 सितंबर को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों की एक टीम ने पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके (Arnia area) में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया.

बीएसएफ ने बॉर्डर से हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थ किये बरामद, (फोटो क्रेडिट्स: एएनआई)

रविवार 20 सितंबर को सीमा सुरक्षा बल (Border Security Force) के जवानों की एक टीम ने पाकिस्तान की ओर से अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे अरनिया इलाके (Arnia area) में हथियार, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी के प्रयास को विफल कर दिया. स्मगलिंग का प्रयास 20 सितंबर की सुबह तड़के ही किया गया था. बीएसएफ ने जानकारी दी कि बीएसएफ बीओपी बुद्धवार (BOP Budhwar) (42Bn- सेक्टर जम्मू) के क्षेत्र में लगभग 2 बजे, पाकिस्तान की तरफ शून्य रेखा पर 3-4 व्यक्तियों को ओब्सर्व किया गया था. यह भी पढ़ें: ड्रग तस्करी मामले में BSF के जवान को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार, सांबा सेक्टर में भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा पर था तैनात

टीम ने बताया कि बॉर्डर के फेंस पास एक व्यक्ति को देखा गया और जब उस पर फायरिंग की गई तो वो पाकिस्तान बॉर्डर के पास वापस भागते देखा गया. बीएसएफ ने एक बयान में कहा कि इलाके की तलाशी के दौरान बीएसएफ ने 58 पैकेट ड्रग्स, 2 पिस्टल, 4 मैगजीन और गोला-बारूद जब्त किया.

देखें पोस्ट:

इससे पहले, बीएसएफ के जवानों ने 14 और 15 सितंबर की रात को सांबा (Samba) की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से आतंकवादियों द्वारा घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया था.

Share Now

\