COVID-19 New Strain: भारत में ब्रिटेन कोविड नए स्ट्रेन के और 14 मामले आए सामने ,  संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 20 हुई
कोरोना वायरस (Photo Credits: Shutterstock)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर: भारत में ब्रिटेन (Britain) के नए कोरोनावायरस वेरिएंट के और 14 मामले दर्ज किए गए हैं. नए मामलों के साथ कुल आंकड़े 20 हो गए हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को दी. इन 20 मामलों में से आठ मामले दिल्ली में नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल में, 7 बेंगलुरु में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेंटल हेल्थ एंड न्यूरो-साइंसेज में, दो हैदराबाद (Hyderabad) में सेल्युलर एंड मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में दर्ज किए गए है.

वहीं कोलकाता (Kolkata) के पास नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स, पुणे (Pune) में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी और दिल्ली (Delhi) में सीएसआईआर इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलॉजी में एक-एक मामले दर्ज हुए हैं.यह भी पढ़े: वर्ष 2020 : कोरोना संकट के बीच एनजीटी ने निपटाए वायु और प्रदूषण से जुड़े विवाद.

मेरठ (Meerut) में स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि मेरठ में दो साल की एक बच्ची भी नए वेरिएंट से संक्रमित पाई गई है. दो साल के बच्चे के माता-पिता भी कोविड-19 के नए वेरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. वे सभी ब्रिटेन से लौटे थे. मेरठ के सुभारती मेडिकल कॉलेज में बच्ची अपने माता-पिता के साथ एक आइसोलेशन वार्ड में है.

अब तक कुल 107 नमूनों का जीनोम सीक्वेंसिंग किया गया है. वहीं मंगलवार को ब्रिटेन से लौटे कुल छह लोगों में कोविड के नए वैरिएंट जीनोम की पुष्टि की गई थी. यह जानकारी केंद्र सरकार ने दी थी. साथ ही यह भी बताया था कि इन सभी व्यक्तियों को स्वास्थ्य देखभाल सुविधाओं में एक कमरे के आइसोलेशन में रखा गया है.

नए वेरिएंट के दर्ज हुए मामलों में अमेरिका के बाद भारत दूसरे स्थान पर है. ब्रिटिश सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि उनके देश में पाए जाने वाले वायरस की नई वेरिएंट 70 प्रतिशत तक अधिक संक्रामक है.