Wrestlers Case: भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व प्रमुख और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह की कोर्ट में पेशी होगी. महिला पहलवानों से यौन शोषण मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट ने चार्जशीट पर संज्ञान लिया है और सिंह को समन जारी किया है. बृजभूषण पर 6 महिला पहलवानों ने उत्पीड़न के आरोप लगाए थे.
दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को 2 मामले दर्ज किए थे. पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक केस नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था. ये भी पढ़ें- HC on Rape and Marital Promise: उड़ीसा हाईकोर्ट का फैसला, शादी का वादा करके सहमति से शारीरिक संबंध बनाना रेप नहीं माना जाएगा
Brijbhushan Sharan Singh summoned by Delhi Court in harassment case.
— News Arena India (@NewsArenaIndia) July 7, 2023
टाइमलाइन
- 18 जनवरी को जंतर-मंतर पर विनेश फोगाट, साक्षी मलिक के साथ बजरंग पूनिया ने धरना शुरू किया.
- 21 जनवरी को केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहलवानों से मुलाकात कर कमेटी बनाई.
- 23 अप्रैल को पहलवान फिर जंतर-मंतर पर धरने पर बैठ गए.
- 28 अप्रैल को पहलवानों की याचिका की सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट में 2 FIR दर्ज की.
- 3 मई को पहलवानों और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गई.
- 7 मई को जंतर-मंतर पर खापों की महापंचायत हुई. बृजभूषण की गिरफ्तारी के लिए सरकार को 15 दिन का अल्टीमेटम दिया गया.
- 21 मई को फिर महापंचायत हुई
- 26 मई को पहलवानों ने बताया कि 28 मई को वे धरना स्थल से नए संसद भवन तक पैदल मार्च करेंगे.
- 28 मई को पहलवानों ने नए संसद भवन के सामने महापंचायत के लिए जाने की कोशिश की, पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
- 29 मई को पहलवान घर पर रहे और मेडल गंगा में बहाने व इंडिया गेट पर आमरण अनशन का फैसला किया.
- 30 मई को पहलवान हरिद्वार हर की पौड़ी में मेडल बहाने गए. जहां किसान नेता नरेश टिकैत के मनाने पर सरकार को 5 दिन का अल्टीमेटम दिया गया.
- 2 जून को कुरुक्षेत्र में महापंचायत हुई. इसमें 9 जून तक बृजभूषण को गिरफ्तार करने लिए अल्टीमेटम दिया गया.
- 3 जून को दिल्ली पुलिस को इस मामले में 4 गवाह मिले हैं, जिन्होंने बृजभूषण पर लगे आरोपों की पुष्टि की है.
- 4 जून को पता चला कि पहलवानों की गृह मंत्री अमित शाह से मीटिंग हुई.
- 5 जून को विनेश, साक्षी और बजरंग ने रेलवे में ड्यूटी जॉइन कर ली.
- 6 जून को खाप ने 9 जून को जंतर-मंतर पर अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया.