पीने लायक नहीं होता सड़क किनारे बिकने वाला 81 प्रतिशत जूस: बृहन्मुंबई महानगरपालिका
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

मुंबई: बृहन्मुंबई महानगरपालिका (Brihanmumbai Municipal Corporation) का कहना है कि मुंबई (Mumbai) में सड़क किनारे बिकने वाले जूस और अन्य पेय का 81 प्रतिशत हिस्सा पीने के काबिल नहीं होता है. शहरी निकाय के स्वास्थ्य विभाग ने नींबू पानी, गन्ने का जूस और बर्फ का गोला बेचने वाले विभिन्न स्टालों का पिछले महीने निरीक्षण किया था.

निकाय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया, ‘‘विभिन्न स्टॉलों से 968 नमूने लिए गए थे, इनमें से 786 (करीब 81.1 प्रतिशत) पीने के काबिल नहीं थे.’’

यह भी पढ़ें: गर्मी के बुरे प्रभाव से बचने के लिए जरूर पीएं ये हेल्दी ड्रिंक्स, नहीं होगी डिहाइड्रेशन की समस्या

उन्होंने कहा कि निकाय ने ऐसे अस्वास्थ्यकर पेय बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि निकाय लगातार ऐसे पेय बेचने वालों की निगरानी कर रहा है और दूषित पेय पदार्थों को नष्ट कर रहा है. हम लोगों के स्वास्थ के साथ कोई समझौता नहीं चाहते हैं.