बिहार: जयमाला के स्टेज से दूल्हा-दुल्हन ने दनादन चलाई गोलियां, पुलिस ने किया गिरफ्तार

प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग शादी-विवाह जैसे समारोहों में हर्ष फायरिंग से नहीं कतरा रहे है. लगातार फायरिंग की घटनाओं से लोगों की जाने जा रही है. लेकिन इन सब के बावजूद हर दिन कानून को ताक पर रखकर महज शो ऑफ करने के लिए लोग शुभ मौको पर फायरिंग करते देखे जा रहे हैं.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

पटना: प्रशासन की तमाम कोशिशों के बाद भी लोग शादी-विवाह जैसे समारोहों में हर्ष फायरिंग से नहीं कतरा रहे है. लगातार फायरिंग की घटनाओं से लोगों की जाने जा रही है. लेकिन इन सब के बावजूद हर दिन कानून को ताक पर रखकर महज शो ऑफ करने के लिए लोग शुभ मौको पर फायरिंग करते देखे जा रहे हैं. ऐसा ही एक वाकिया बिहार के रोहतास जिले से भी सामने आया है. जहां जयमाल स्टेज पर दूल्हा और दुल्हन ने दनादन गोलियां चलाई. इसका एक वीडियो अब वायरल हो गया है.

जानकारी के मुताबिक यह मामला रोहतास जिला के राजपुर थाना अंतर्गत दयालगंज गांव का है. यहां जयमाल की रस्म के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने पहले एक दूसरे को माला पहनाया और इसके बाद फायरिंग की. हालांकि जिस बंदूक से फायरिंग की गई वो दूल्हा की लाइसेंसी पिस्टल है. वह सेना का जवान बताया जा रहा है.

मीडिया में खबर आने के बाद रोहतास के एसपी सत्यवीर सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और पुलिस को केस दर्ज करने का निर्देश दिया. जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर दूल्हा और दुल्हन पर एफआईआर किया. जिसके बाद दुल्हे को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने उसकी पिस्टल भी जब्त कर ली है.

गौरतलब हो कि कुछ दिन पहले ही बिहार के आरा जिले में हर्ष फायरिंग ने एक 13 साल के बच्चे की जान ले ली. पीड़ित आठवीं कक्षा का छात्र था. पीड़ित को गोली लगते ही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसे सीने में गोली लगी थी.

Share Now

\