BREAKING: 102 साल की उम्र में न्यूज रीडर वेंकटरमन का निधन, आकाशवाणी पर तमिल भाषा में सबसे पहले सुनाई थी स्वतंत्रता की खबर
आकाशवाणी के न्यूज रीडर वेंकटरमण अब इस दुनिया में नहीं हैं. बीमारी के चलते 102 वर्ष की उम्र में चेन्नई में उनका निधन हो गए. वे वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्रता की ऐतिहासिक खबर को तमिल में दिल्ली से प्रसारित किया था.
News Reader Akashvani, Venkatraman Passes Away: आकाशवाणी के न्यूज रीडर वेंकटरमन अब इस दुनिया में नहीं हैं. बीमारी के चलते 102 वर्ष की उम्र में चेन्नई में उनका निधन हो गए. वे वह पहले व्यक्ति थे जिन्होंने 15 अगस्त 1947 को भारत के स्वतंत्रता की ऐतिहासिक खबर को तमिल में दिल्ली से प्रसारित कर देश की जनता को सुनाई थी. उन्होंने इस खबर समाचार रेडियो सीलोन पर सुबह 5:45 बजे प्रसारित किया था.
वेंकटरमन आकाशवाणी में 64 साल तक किया काम
वेंकटरमन ने आकाशवाणी में वेंकटरमन ने लगातार 64 साल तक काम किया. शुरुआत में वे एक पटकथा लेखक थे, लेकिन बाद में वे नई दिल्ली में तमिल समाचार विभाग से जुड़े और आकाशवाणी के समाचार अनुभाग का हिस्सा बने. उनका योगदान भारतीय रेडियो इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा. वेंकटरमण बा इस दुनिया में नहीं रहे आल इंडिया न्यूज की तरफ से एक्स पर ट्वीट कर दी गई है. यह भी पढ़े: Naurang Yadav Passes Away: नहीं रहे बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव के पिता नौरंग यादव, दिल्ली AIIMS में ली आखिरी सांस
न्यूज रीडर वेंकटरमन का 102 साल की उम्र में निधन
आकाशवाणी द्वारा 1997 में किया गया सम्मानित
वेंकटरमन को स्वंत्रता की सबसे पहले खबर देने पर 1997 में, भारत की स्वतंत्रता की स्वर्ण जयंती के अवसर पर उन्हें आकाशवाणी द्वारा विशेष सम्मानित किया गया था.
करियर की शुरुआत एक स्क्रिप्ट राइटर से की
वेंकटरमन ने अपने करियर की शुरुआत एक स्क्रिप्ट राइटर के रूप में की थी, लेकिन बाद में उन्होंने आकाशवाणी के तमिल समाचार विभाग में उन्हें काम मिल गया. निधँसे पहले उन्होंने एक इंटरविव के बातचीत में बताया था कि उन्हें कभी नहीं लगा था कि वे एक आकाशवाणी में न्यूज रीडर बनेंगे .