Bihar Bridge Collapse: बिहार सरकार पर फिर उठे सवाल! अररिया के बाद सीवान में गंडक नहर पर बना पुल टूटा, देखें वीडियो

बिहार के अररिया के बाद अब सीवान में एक पूल देखते ही देखते धराशाई हो गया. यह पुल गंडक नहर पर बना हुआ था, जो अचानक से शनिवार को टूटकर भर भराकर नीचे आ गिरा.

(Photo Credit Twitter)

 Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया के बाद अब सीवान में एक पूल देखते ही देखते धराशाई हो गया. जिसके बाद बिहार सरकार पर सवाल उठाने लगे. यह पुल गंडक नहर पर बना हुआ था, जो अचानक से शनिवार को टूटकर भराकर नीचे आ गिरा. पुल गिरने से अचानक आई तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया. इस पुल के टूटने से इलाकों में लोगों की आवाजाही प्रभावित हुई है. राहत वाली बात है कि इस हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. फिलहाल मौके पर पुलिस के साथ स्थानीय प्रशासन मौजूद है.

पुल टूटने के बाद का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पूल टूट कर नीचे गिर रहा है. दरअसल जब पूल टूट रहा था. उसी समय किसी ने टूटते पूल का वीडियो बना लिया था. जिस वीडियो को सोशल मीडिया पर अब वायरल कर दिया गया है. यह भी पढ़े: Bihar Bridge Collapse: बिहार के अररिया में 7 करोड़ की लागत से बना पुल हुआ धराशायी, कुछ दिन बाद ही होना था उद्घाटन- VIDEO

देखें वीडियो:

गंडक नहर पर बना यह पुल महाराजगंज प्रखंड के पटेढी बाजार और दरौंदा प्रखंड के रामगढ़ पंचायत को जोड़ता था. इस पुल के टूट जाने से कई गांवों का आवागमन प्रभावित होगा. स्थानीय लोगों के मुताबिक, अब आसपास के गांव में जाने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने जल्द इस पुल के निर्माण की मांग की है.

देखें वीडियो:

करीब 30 साल पुराना था पूल:

ग्रामीणों का कहना है कि यह पुल करीब 20 से 25 साल पुराना था. कुछ ग्रामीण कहते हैं कि दो दिन पहले इसमें दरार देखी गई थी और शनिवार सुबह यह पुल गिर गया.

मंगलवार को अररिया जिले में उद्घाटन से पहेल पूल टूटा:

इससे पहले अररिया जिले में  बीते हफ्ते मंगलवार को बकरा नदी पर बना पुल धंस गया था. 12 करोड़ से निर्मित इस पुल का अभी उद्घाटन भी नहीं हुआ था. पुल के दो से तीन पिलर नदी में धंस गए और पुल गिर गया. यह पुल सिकटी और कुर्साकांटा प्रखंड को जोड़ने वाला था.

Share Now

\