Yamuna Express Way पर नहीं दौड़ा सकेंगे गाड़ी, दो महीने तक तेज रफ्तार वाहनों पर ब्रेक, प्रशासन ने इस वजह से लिया फैसला

15 दिसंबर से एक्सप्रेस वे पर भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और हल्के वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे.

Yamuna Express Way (Photo Credit : Twitter)

ग्रेटर नोएडा, 6 दिसम्बर: सर्दी आते ही कोहरा और एक्सीडेंट के मामले बढ़ने लगते हैं. इस पर लगाम लगाने के लिए यमुना अथॉरिटी ने यमुना एक्सप्रेस वे पर 15 दिसंबर से 15 फरवरी तक रफ्तार पर लगाम लगाने की तैयारी की है. 15 दिसंबर से एक्सप्रेस वे पर भारी वाहन 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और हल्के वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगे. रफ्तार पर यह प्रतिबंध 15 फरवरी तक जारी रहेगा. अभी तक भारी वाहन 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से और हल्के वाहन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ते हैं. इस बैंक के अकाउंट धारकों को जल्द कराना होगा KYC, नहीं किया तो अपने ही पैसे निकालने में हो जाएगी दिक्कत

यमुना अथॉरिटी के सीईओ डॉ अरुण वीर सिंह ने बताया है कि यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों को रोकने के लिए हर साल रफ्तार कम कर दी जाती है. इस बार भी यह रफ्तार कम कर दी जाएगी. इसके अलावा जेपी कंपनी को एक्सप्रेस वे पर जल्द ही कुछ टोल बूथ को शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यमुना अथॉरिटी ने जो भी निर्देश स्पीड कम करने के दिए हैं, उसे जेपी समूह को पालन करना होगा.

फिलहाल यमुना एक्सप्रेस वे पर हादसों में कमी आती दिखाई दे रही है. यमुना प्राधिकरण की तरफ से आईआईटी दिल्ली की टीम से सर्वे करवाया गया था. जिसके चलते एक्सप्रेसवे पर कुछ काम कराने की रिपोर्ट दी गई थी. यमुना प्राधिकरण के निर्देश पर जेपी ग्रुप की ओर से एक्सप्रेस वे पर काम कराए गए हैं और उनसे फर्क भी साफ देखने को मिल रहा है. अब एक्सप्रेसवे पर हादसों की संख्या घटकर 50 फीसद हो गई है.

Share Now

\