उत्तराखंड: बारिश के चलते भूस्खलन से बस पर गिरे बोल्डर, एक श्रद्धालु की मौत

पहाडों पर लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की सभी नदियां उफान पर हैं और भूस्खलन और बादल फटने से कई घटनाएं सामने आ रही है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बस पहाडी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आ गई जिससे उसमें सवार राजू कुमार की मृत्यु हो गयी. मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश होने की चेतावनी जारी की है.

प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

देहरादून : पहाडों पर लगातार हो रही बारिश से उत्तराखंड की सभी नदियां उफान पर हैं जबकि कई जगह भूस्खलन और बादल फटने की घटनायें भी सामने आयीं जिनमें उत्तर प्रदेश के एक श्रद्धालु की मृत्यु हो गयी. राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) से मिली जानकारी के अनुसार, चमोली जिले में बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन की दृष्टि से अतिसंवेदनशील लामबगड क्षेत्र में एक बस पहाडी से गिरने वाले पत्थरों की चपेट में आ गयी जिससे उसमें सवार बिजनौर जिले के राजू कुमार की मृत्यु हो गयी .

इस घटना में आठ अन्य घायल भी हो गये. बस में 13 व्यक्ति सवार थे जो बदरीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे थे. घायलों में से तीन श्रद्धालु मुंबई के रहने वाले थे. घायलों को निकटवर्ती पांडुकेश्वर सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके पर राहत और बचाव कार्य अभी चल रहा है.

यह  भी पढ़ें : 6 दिनों में 81,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने की अमरनाथ यात्रा, प्राकृतिक कारणों से अबतक 2 की हुई मौत

दूसरी तरफ, चमोली जिले के गैरसैंण क्षेत्र में आज बादल फटने की एक घटना सामने आयी है. अति दुर्गम क्षेत्र होने के कारण अभी वहां किसी नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है. हांलांकि, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों को मौके की ओर रवाना कर दिया गया.

प्रदेश के ज्यादातर पहाडी इलाकों तथा नदियों के कैचमैंट एरिया में पिछले दो दिन से हो रही बारिश से गंगा और यमुना समेत सभी नदियों का जलस्तर बढता जा रहा है. पिथौरागढ में काली नदी और उधमसिंह नगर में रामगंगा सहित कुमांउ क्षेत्र की अन्य नदियां भी उफान पर हैं.

देहरादून और निकटवर्ती मसूरी में पिछले दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश जारी है जबकि मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों में प्रदेश के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम वर्षा तथा कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.

Share Now

\