कोरोना का कहर: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के 13 जवान COVID-19 से संक्रमित
कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के चपेट में आम इंसान से लेकर खास तक आ चुका है. वहीं अब कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में बीएसएफ के जवान भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 11 जवान और कोलकाता, त्रिपुरा से एक-एक कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित बीएसएफ जवानों की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है. इससे पहले त्रिपुरा (Tripura) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवानों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अधिकारियों ने चिंता जताई है.
कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजों की संख्या देश में लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना के चपेट में आम इंसान से लेकर खास तक आ चुका है. वहीं अब कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और इसकी चपेट में बीएसएफ के जवान भी इसकी चपेट में आने लगे हैं. राजधानी दिल्ली में सीमा सुरक्षा बल (BSF) के 11 जवान और कोलकाता, त्रिपुरा से एक-एक कोरोना वायरस (Covid-19) से संक्रमित पाए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक देश में कोरोना वायरस से संक्रमित बीएसएफ जवानों की संख्या 300 से अधिक हो चुकी है. इससे पहले त्रिपुरा (Tripura) में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो और जवानों के कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर अधिकारियों ने चिंता जताई है.
बता दें कि कोरोना वायरस की चपेट में आईटीबीपी, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, बीएसएफ और एनएसजी जैसे अर्धसैनिक बल आ चुके हैं. अर्धसैनिक बलों में तेजी से फैलता संक्रमण सरकार बढ़ते मामलों को लेकर अब सोचने पर मजबूर हो गई है. कोरोना वायरस की चपेट में फ्रंट लाइन पर तैनात पुलिस के जवान भी आ रहे हैं. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या महाराष्ट्र में सबसे अधिक है.
ANI का ट्वीट:-
देश में 74 हजार से ज्यादा लोग हैं कोरोना से संक्रमित
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बुधवार सुबह तक 2,415 मौतें हो चुकी हैं, वहीं इस घातक वायरस से अब तक 74 हजार 281 लोग संक्रमित हो चुके हैं. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने ताजा आंकड़े पेश करते हुए कहा, देश में कोरोना से प्रभावित लोगों की कुल संख्या 74,281 पहुंच गयी है. इसमें में 47,480 अभी भी कोरोना पॉजिटिव हैं, जबकि 24,385 को अस्पताल से इलाज के बाद छुट्टी दी जा चुकी है. वहीं देश में मौतों की संख्या 2,415 हो गई है.