Delhi School Bomb Threat: दिल्ली के दो नामी 'द्वारका और वसंत वैली स्कूल' को बम से उड़ाने की धमकी, पुलिस जांच में जुटी; देखें VIDEO

दोनों स्कूलों के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल परिसरों में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है.

(Photo Credits Twitter)

Delhi School Bomb Threat:  देश की राजधानी दिल्ली के दो नामी स्कूल द्वारका स्थित सेंट थॉमस स्कूल और वसंत कुंज स्थित वसंत वैली स्कूल को आज सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. सुबह धमकी भरा मेल मिलने के बाद स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. दिल्ली पुलिस, बम निरोधक दस्ता और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और पूरे कैंपस को खाली करवा कर सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया.

दिल्ली के द्वारका-वसंत वैली स्कूल को बम की धमकी

दोनों स्कूलों के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्कूल परिसरों में अफरा-तफरी का माहौल है. सुरक्षा एजेंसियों की मौजूदगी में छात्र-छात्राओं और स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है. यह भी पढ़े:  Delhi-Mumbai Bomb Threats: दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज के साथ मुंबई BSE को बम से उड़ाने की धमकी, हड़कंप के बीच तलाशी अभियान जारी

द्वारका स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी

वसंत वैली स्कूल को बम की धमकी

तलाशी अभियान में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला

पुलिस के मुताबिक, फिलहाल तलाशी में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है, लेकिन मामले की गहन जांच जारी है. किसी भी संभावना को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा रहा है.

15 जुलाई को भी दिल्ली के दो स्कूलों को मिली थी धमकी

गौरतलब है कि इससे पहले 15 जुलाई को भी दिल्ली के सेंट थॉमस स्कूल और सेंट स्टीफन कॉलेज को इसी तरह की धमकी मिली थी. उस समय भी स्कूलों में हड़कंप मच गया था, लेकिन जांच में कोई विस्फोटक नहीं मिला था.

पुलिस पुलिस अलर्ट पर

वहीं धमकी की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने स्कूलों और आस-पास के इलाकों में सुरक्षा बढ़ा दी है. अधिकारियों का कहना है कि यह एक शरारती हरकत हो सकती है, लेकिन हर ऐंगल से जांच की जा रही है.

Share Now

\