Bomb Threat to Bihar CM’s Office: बिहार के सीएम नीतीश कुमार के कार्यालय को बम से उड़ने की धमकी मिली, जिससे पटना में हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार धमकी भरा यह मेल मेल आंतकी संगठन ‘अलकायदा ’ के नाम से सीएमओ कार्यालय के ईमेल आईडी पर आया है, मेल आने के बाद पटना के सचिवालय थाना में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल मामल में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.
मेल achw700@gmail.com आईडी से भेजागया है. पुलिस मामले में केस दर्ज करने के बाद संबंधित मेल आईडी के बारे में पता लगाने के जुट गई . जानकारी के अनुसार बिहार पुलिस ने मामले में पुलिस बीएनएस 2023 की धारा 351 (4), (3) और 66 (एफ) आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. यह भी पढ़े: Mumbai Hospital Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब मुंबई के हॉस्पिटल को मिली बम से उड़ाने की धमकी, परिसर में मचा हडकंप, पुलिस ने शुरू की जांच-Video
बिहार CMO आफिस को आया धमकी भरा मेल:
अलकायदा ग्रुप के नाम से आया मेल, पटना CMO को उड़ाने की दी धमकी।
— Educators of Bihar (@BiharTeacherCan) August 3, 2024
जानें कब आया मेल:
जानकारी के अनुसार धमकी भरा मेल 16 जुलाई को सीएमओ ऑफिस को भेजा गया. ईमेल में कहा कि ऑफिस को बम से उड़ा दिया जाएगा और बिहार की स्पेशल पुलिस भी उनका कुछ नहीं बिगाड़ पाएगी. इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें. इसके बाद मामले में सचिवालय थाने में 2 अगस्त को एफआईआर दर्ज किया गया. केस दर्ज होने के बाद तीन अगस्त को इसकी खबर मीडिया को लगी है. जिसके बाद हडकंप मच गया. मामले में केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरूकर दी गई है. सचिवालय थाने के एसएचओ संजीव कुमार ने इसकी पुष्टि भी की हैं.