पाक ड्रोन हमलों के बीच जयपुर एयरपोर्ट पर धमाकों की अफवाह, जिला प्रशासन ने किया सच्चाई का खुलासा
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों की आशंका के चलते देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच शुक्रवार शाम कुछ मीडिया चैनलों द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर धमाकों की खबर चलाई गई, जिससे जनता में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई.
पाकिस्तान द्वारा ड्रोन हमलों की आशंका के चलते देशभर में सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं. इसी बीच शुक्रवार शाम कुछ मीडिया चैनलों द्वारा जयपुर एयरपोर्ट पर धमाकों की खबर चलाई गई, जिससे जनता में अफरा-तफरी और दहशत फैल गई. हालांकि, जिला प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इन खबरों को ‘बेसिर-पैर की अफवाह’ करार दिया.
जम्मू, पंजाब, राजस्थान के कई शहरों में पाकिस्तान ने ड्रोन से किया हमला, फिरोजपुर में एक परिवार घायल.
जयपुर जिला प्रशासन ने स्पष्ट रूप से कहा कि एयरपोर्ट पर न तो कोई विस्फोट हुआ है और न ही कोई संदिग्ध गतिविधि देखी गई है. यह सिर्फ एक फेक न्यूज है जिसे कुछ चैनलों ने बिना पुष्टि के चला दिया. Times Now जैसे प्रतिष्ठित चैनलों का नाम इस फर्जी खबर में सामने आया, जिसके बाद प्रशासन को सार्वजनिक रूप से सफाई देनी पड़ी.
प्रशासन का स्पष्टीकरण- "कोई धमाका नहीं हुआ"
जनता से अपील "घबराएं नहीं, अफवाहें न फैलाएं"
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी असत्यापित सूचना पर विश्वास न करें और न ही सोशल मीडिया या मैसेजिंग ऐप्स पर ऐसे भ्रामक संदेशों को आगे बढ़ाएं. इस तरह की अफवाहें सिर्फ पैनिक फैलाने का काम करती हैं, जिसका फायदा देश विरोधी ताकतें उठाने की कोशिश करती हैं.
सीमा क्षेत्रों में अलर्ट, लेकिन जयपुर पूरी तरह सुरक्षित
यह सच है कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर और राजस्थान के कुछ सीमा इलाकों में ड्रोन गतिविधियों के संकेत मिले हैं और सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं. लेकिन जयपुर एयरपोर्ट जैसे आंतरिक इलाकों में ऐसी कोई गतिविधि या खतरा नहीं देखा गया है. सभी उड़ानें सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं.