बीजेपी नेता भावेश पुरोहित की सांची के जैन श्री होटल के कमरे में मिली संदिग्ध अवस्था में लाश, जांच जारी

सांची (Sanchi) के होटल जैन श्री के कमरा नंबर 302 में रात में सोए भावेश पुरोहित (Bhavesh Purohit) का शव सुबह मिला, होटल में शव मिलने की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया...

भावेश पुरोहित (Photo Credits: FB)

सांची (Sanchi) के होटल जैन श्री के कमरा नंबर 302 में रात में सोए भावेश पुरोहित (Bhavesh Purohit) का शव सुबह मिला, होटल में शव मिलने की सूचना मिलते ही शहर में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही युवक के परिजन मौके पर पहुंचे और हंगामा किया. युवक भाजपा का कार्यकर्ता है और सरपंच प्रतिनिधि भी हैं. बताया जा रहा है कि युवक एक महिला के साथ होटल में रुका था, उक्त महिला ने पुलिस को उसकी मौत की सूचना दी. करीब 25 वर्षीय महिला मध्यप्रदेश के सागर की रहने वाली है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. महिला का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

ग्राम पंचायत उमरिया सरपंच उर्मिला बाई पत्नी द्वारका प्रसाद के 42 वर्षीय पुत्र भावेश पुरोहित शनिवार की रात विदिशा रोड स्थित जैन श्री होटल के कमरा नंबर 302 में रुके थे. बताया जाता है कि वह अपनी एक महिला मित्र के साथ कमरे में रुके थे. रविवार की सुबह जब वह नहीं उठे तो उक्त महिला ने इन्हें जगाने का प्रयास किया, जब भावेश नहीं उठा तो महिला को शक हुआ और उसने होटल संचालक के माध्यम से सांची पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस भावेश को अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने होटल के कमरे की बारीकी से जांच की. सागर निवासी उक्त महिला जैन समाज से है और उसके दो बच्चे भी हैं. पुलिस महिला से भी पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच जारी है, फोरेंसिक रिपोर्ट और भावेश की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. भावेश की मौत किन परिस्थितियों में हुई यह बड़ा सवाल है. भावेश का उसके साथ रहने वाली उक्त महिला से क्या संबंध है. ये सभी सवाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं. टीआई ने बताया कि भावेश ने महिला को अपनी भाभी बताकर होटल में कमरा ले लिया था, जबकि महिला जैन समाज की है और सागर की रहने वाली है.

उल्लेखनीय है कि विश्व पर्यटन नगरी सांची में इन दिनों कई अनैतिक गतिविधियां फल-फूल रही हैं. यहां सट्टे और जुए के साथ-साथ अवैध शराब, सेक्सिज्म भी बढ़ा है. यहां के कई होटल अनैतिक गतिविधियों का अड्डा बन गए हैं. जिस पर पुलिस का नियंत्रण नहीं है.

Share Now

\