Worli Hit & Run Case: मुंबई में शिवसेना नेता की BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौत; सीएम शिंदे ने कहा- कानून सबके लिए बराबर, सख्ती से होगी कार्रवाई- VIDEO

मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक दुपहिया वाहन को टक्कर मारी दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान कावेरी नखवा (45) के तौर पर की गयी है.

Worli Hit & Run Case: मुंबई में शिवसेना नेता की BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौत; सीएम शिंदे ने कहा- कानून सबके लिए बराबर, सख्ती से होगी कार्रवाई- VIDEO
Photo Credit- ANI

Worli Hit & Run Case: मुंबई के वर्ली इलाके में रविवार सुबह एक बीएमडब्ल्यू कार ने एक बाइक को टक्कर मारी दी, जिससे उस पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. वर्ली पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान कावेरी नखवा (45) के तौर पर की गयी है. वह एनी बेसेंट रोड पर अपने पति प्रदीप के साथ दुपहिया वाहन से जा रही थीं. तभी बीएमडब्ल्यू कार के चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया.

पुलिस ने बताया कि बीएमडब्ल्यू कार से टक्कर के बाद कावेरी नखवा सड़क पर गिर गयीं. आसपास से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचना दी. उन्हें सरकारी नायर हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें: Pune Tragedy: पुणे में पिकनिक मनाने गए चार बच्चों समेत पांच डूबे

मुंबई में शिवसेना नेता की BMW ने स्कूटी को मारी टक्कर, एक महिला की मौत

मुंबई में हिट एंड रन केस 

वर्ली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि कावेरी और उनके पति मछुआरा समुदाय से हैं और वे कोलाबा में ससून डॉक से अपने घर जा रहे थे. कार चालक राजेश शाह और उसमें सवार राजश्री राजेंद्रसिंह बिदावत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और उन्हें हिरासत में लिया गया है. इस बीच, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है. यह पूछने पर कि क्या इस दुर्घटना में शामिल व्यक्ति शिवसेना के एक नेता का बेटा है, इस पर सीएम शिंदे ने कहा कि कानून सभी के लिए बराबर है और सरकार हर मामले को एक ही नजरिए से देखती है. इस दुर्घटना के लिए कोई अलग नियम नहीं होगा. सब कुछ कानून के अनुसार किया जाएगा. पुलिस किसी को नहीं बचाएगी.

बता दें, यह मामला ऐसे वक्त में सामने आया है जब दो महीने से भी कम समय पहले 19 मई को पुणे के कल्याणी नगर में पोर्श कार दुर्घटना हुई थी, जिसमें कथित तौर पर शराब के नशे में गाड़ी चला रहे नाबालिग ने एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी थी. इस एक्सीडेंट में दो आईटी पेशेवरों की मौत हो गयी थी.


संबंधित खबरें

कल का मौसम, 27 अप्रैल 2025: कहीं भीषण गर्मी तो बारिश से मिलेगी राहत; पढ़ें IMD का लेटेस्ट अपडेट

Pahalgam Terror Attack: पहलगाम हमले के बाद भारतीय नौसेना का 'मिशन रेडी', सेना ने कहा हमेशा तैयार

Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में ट्रेकिंग गतिविधियां बंद, कुपवाड़ा में आतंकियों का ठिकाना ध्वस्त

Delhi Weather: भीषण गर्मी से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का हाल बेहाल; कब मिलेगी राहत? जानिए अगले 5 दिनों का मौसम

\