
BMC Budget 2025-26: देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) 2025-26 का मंगलवार को ₹74,366 करोड़ का बजट बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी (BMC Commissioner Bhushan Gagrani) ने पेश किया. पिछले साल की अपेक्षा इस बार का बजट 14.19% ज्यादा हैं. इस बजट में 43,162 करोड़ रुपये को पूंजीगत व्यय ( Capital Expenditure) के रूप में निर्धारित किया गया है. पूंजीगत व्यय का मतलब है वह धनराशि जो विकास कार्यों और अन्य योजनाओं के लिए खर्च की जाएगी. ताकि मुंबईकई का डेवलपमेंट हो सके.
बीएमसी आयुक्त गगरानी 1 बजे करेंगे प्रेस कांफ्रेंस!
बजट में मुंबईकरो को क्या मिला. बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी दोपहर एक बजे प्रेस कांफ्रेंस करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि जिस प्रेस कांफ्रेंस में मुंबईकरों को क्या मिला बीएमसी आयुक्त विस्तार से बताने वाले हैं. यह भी पढ़े: Budget 2025-26: इन्फ्रास्ट्रक्चर में निवेश सरकार की प्राथमिकता, बजट 2025-26 में 10 प्रतिशत से अधिक बढ़ाया पूंजीगत व्यय; वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण
बीएमसी का बजट पेश
The BMC on Feb 4, Tuesday, tabled its budget for the fiscal 2025-26. The size of the budget is Rs 74366 crores, with Rs 43162 kept as capital expenditure which is the money spent on development works. https://t.co/NLVS90iquE
— Richa Pinto (@richapintoi) February 4, 2025
यहां देखें बजट लाइव
2024-2025 में 59,954.75 करोड़ का रहा बजट
इससे पहले 2024-2025 में बीएमसी का बजट 59,954.75 करोड़ रुपये रहा. जिस बजट को बीएमसी के रहे कमिश्नर इकबाल सिंह चहल द्वारा पेश किया गया था. जिन्हें लोकसभा चुनाव से पहले हटा दिया गया. उनकी जगह बीएमसी आयुक्त भूषण गगरानी को बनाया गया. जिनके हाथ में अब बीएमसी की कमान है.
बताना चाहेंगे कि मार्च 2022 में बीएमसी की निर्वाचित आम सभा भंग होने के बाद से यह लगातार तीसरा बजट हैं. जिसे बीएमसी के अधिकारी पेश कर रहे हैं.