BMC Budget 2019: आज पेश होगा देश के सबसे अमीर महानगरपालिका का बजट, जानें कुछ रोचक बातें

बता दें कि अजॉय मेहता का यह तीसरा बजट है. भारत के 16 राज्यों के वार्षिक बजट की अपेक्षा बीएमसी का बजट ज्यादा होता है. फिलहाल आज की बजट पर मुंबईकरो की नजर है कि उन्हें और कौन-कौन सा सौगात बीएमसी देने वाली है

बीएमसी ( फाइल फोटो )

देश की सबसे अमीर सिविक बॉडी BMC अपना बजट-2019-20 पेश कर रही है. बीएमसी का बजट इस साल 35,000 करोड़ को पार कर सकता है. पालिका के आयुक्त अजोय मेहता सोमवार को स्थाई समती की बैठक में अध्यक्ष यशवंत जाधव की मौजूदगी में बजट पेश करेंगे. पिछले साल की बजट पर नजर डालें तो वर्ष 2016-17 में बीएमसी का बजट 37,052 करोड़ रुपये का था. लेकिन साल 2017-18 में इसे कम किया गया जो कि 10 हजार करोड़ रुपये तक थी.

इस बार के बजट में बीएमसी नई प्रोजक्ट पर काम और पुराने रुके हुए काम में तेजी लाने पर जोर दे सकती है. मुंबईकरों को ट्रैफिक से मुक्ति दिलाने और पश्चिम और पूर्व उपनगर को जोड़ने वाली प्रस्तावित गोरेगाव-मुलुंड लिंक रोड, फूटओवर ब्रीज और फ्लाईओवर ब्रीज जैसे प्रोजक्ट को महत्व दिया जाएगा. वर्ष 2017-18 में लक्ष्य 5,200 करोड़ रुपये का रखा गया था लेकिन संपत्ति कर 3,320 करोड़ रुपये इकट्ठा किया गया था.

बता दें कि अजॉय मेहता का यह तीसरा बजट है. भारत के 16 राज्यों के वार्षिक बजट की अपेक्षा बीएमसी का बजट ज्यादा होता है. आज के बजट पर मुंबईकरो की नजर है कि उन्हें और कौन-कौन सा सौगात बीएमसी देने वाली है. गौरतलब हो कि वर्तमान बजट का भी करीब आधा हिस्सा खर्च नहीं हो पाया है. ऐसे में इस वजह से बजट खर्च कर पाना भी बड़ी चुनौती ही साबित होगा.

Share Now

\