Mumbai Horror: गोरेगांव में ओवरटेकिंग को लेकर खूनी झड़प, फैमिली के सामने युवक की पीट-पीटकर हत्या; 9 आरोपी गिरफ्तार (Watch Video)

मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश मेन नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में डिंडोशी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Credit -Pixabay

Mumbai Horror: मुंबई के गोरेगांव इलाके में ओवरटेकिंग को लेकर हुई झड़प के बाद आकाश मेन नाम के एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस मामले में डिंडोशी थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां कोर्ट ने सभी को 22 अक्टूबर तक पुलिस हिरासत में भेज दिया. मृतक आकाश मेन महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) का कार्यकर्ता था. यह घटना बीते शनिवार को हुई, जब आकाश दशहरा समारोह के लिए अपनी नई कार खरीदने गए था. जानकारी के अनुसार, मलाड रेलवे स्टेशन के पास उसकी कार को एक ऑटो-रिक्शा चालक ने ओवरटेक किया, जिसके बाद बहस शुरू हो गई.

यह बहस इतनी बढ़ गई कि ऑटो चालक ने अपने दोस्तों और स्थानीय विक्रेताओं के साथ मिलकर आकाश पर हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने आकाश को बेरहमी से लात-घूंसों से पीटा.

ये भी पढें: Gangster Lawrence Bishnoi: दाऊद इब्राहीम की तरह नेटवर्क फैला रहा बिश्नोई गैंग, फिर भी लॉरेंस को कस्टडी में नहीं ले पा रही मुंबई पुलिस; यहां जानें कारण

गोरेगांव में ओवरटेकिंग को लेकर खूनी झड़प, 9 आरोपी गिरफ्तार

फैमिली के सामने युवक की पीट-पीटकर हत्या (वीडियो में विचलित करने वाले दृश्य हैं, दर्शक अपने विवेकानुसार देखें)

घटना के बाद आकाश को गंभीर हालत में ट्रॉमा केयर अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आधी रात को उनकी मौत हो गई. इस जानलेवा मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आकाश को बचाने की कोशिश करती उसकी मां और हमलावरों से रुकने की विनती करते उसके पिता को देखा जा सकता है. मनसे ने मामले में पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं और घटना को लेकर नाराजगी जताई है.

Share Now

\