Badlapur: बदलापुर की कंपनी के रिएक्टर में ब्लास्ट, रिएक्टर एक घर की छत तोड़कर अंदर गिरा, हादसे में एक शख्स ने दोनों पैर गंवाए
Credit-Pixabay

Badlapur: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के बदलापुर एमआईडीसी में एक बड़ा हादसा सामने आया है. जिसमें दवा कंपनी के रिएक्टर में जोरदार धमाका हुआ और रिएक्टर का टुकड़ा एक घर की छत तोड़ते हुए अंदर सो रहे लोगों पर गिरा गया.

इस घटना में घर में सो रहे एक व्यक्ति के दोनों पैर जख्मी हो गए, जिसके कारण उसके दोनों पैर हॉस्पिटल में काटने पड़े, तो वही उसकी पत्नी और बच्ची घायल हो गए है. घटना सुबह तड़के करीब साढ़े चार बजे हुई. ये भी पढ़े :Dombivli Boiler Blast Video: मुंबई से सटे डोंबिवली में बड़ा हादसा, MIDC इलाके में फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 4 लोगों की मौत, कई जख्मी

फायर ब्रिगेड के अधिकारी की जानकारी के मुताबिक़ एमआईडीसी के खरवई गांव में दवा कंपनी के रिएक्टर के रिसीवर टैंक में ब्लास्ट हुआ. जिसके बाद यूनिट में आग लग गई. जानकारी मिलने पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

अधिकारी के मुताबिक़ एक मेटल का टुकड़ा 400 मीटर उड़कर गांव के घर के अंदर गिरा. जिसके कारण तीन लोग गंभीर घायल हो गए है. पुलिस की जानकारी के मुताबिक़ घर में सो रहे व्यक्ति के दोनों पैरों में गंभीर चोटें आई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा, जहां इस शख्स के दोनों पैर काटने पड़े. इस घटना के बाद आसपास के गांव में भी दहशत फ़ैल गई है.