भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल, सभी विधायक उनके साथ हैं: आप

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई. पार्टी ने दावा किया कि सभी विधायक उनके साथ हैं, इसलिए भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है.

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली, 25 अगस्त : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आम आदमी पार्टी की गुरुवार को विधायक दल की बैठक हुई. पार्टी ने दावा किया कि सभी विधायक उनके साथ हैं, इसलिए भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल हो गया है. भाजपा के ऑपरेशन लोटस के खिलाफ सभी विधायक मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृव में राजघाट स्तिथ गांधी जी की समाधि पर जा रहे हैं. भाजपा द्वारा कथित तौर पर आप विधायकों को दिए गए 20 करोड़ के ऑफर को लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने सभी विधायकों को आवास पर बुलाया था. बैठक के पहले कुछ विधायकों से संपर्क ना होने की बातें कहीं जा रही थी. हालांकि आप पार्टी ने दावा किया कि सभी 62 विधायक उनके संपर्क में हैं. आप नेता सौरभ भारद्वाज ने बताया कि 53 विधायक बैठक में मौजूद थे. वहीं 8 विधायक बाहर हैं, जिनसे मुख्यमंत्री ने फोन पर बात की है. जबकि एक विधायक सत्येन्द्र जैन जेल में हैं.

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि विधायकों के संपर्क में ना होने की अफवाह भाजपा द्वारा फैलाई जा रही है. सभी विधायक पार्टी के साथ हैं और दिल्ली सरकार पूरी तरह स्थिर है. उन्होंने कहा कि आप के विधायकों को 20 करोड़ रूपए का प्रलोभन दिया जा रहा है. करीब 12 विधायकों से भाजपा ने किसी ना किसी तरह से संपर्क किया है. सौरभ भारद्वाज ने आगे कहा कि आज अरविंद केजरीवाल ने भाजपा का ऑपरेशन लोटस फेल कर दिया. उन्होंने ये भी कहा कि भाजपा के सभी प्रवक्ता आबकारी घोटाले में अलग अलग आंकड़े बात रहे हैं, लेकिन सीबीआई की एफआईआर में सिर्फ 1 करोड़ लिखा है. यह भी पढ़ें : Madhya Pradesh: बक्सवाहा में हैंडपंप एक साथ उगल रहा आग और पानी, देखें हैरतअंगेज! कर देने वाला वीडियो

आप ने भाजपा से पूछा कि विधायकों को देने के लिए 800 करोड़ रुपए कहां से आये? क्या प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) इसकी जांच करेगा? फिलहाल आम आदमी पार्टी के सभी विधायक बैठक के बाद अरविंद केजरीवाल के नेतृव में राजघाट स्तिथ गांधी समाधि पर जा रहे हैं. वहां जाकर विधायक गांधी जी से प्रार्थना करेंगे कि वो भाजपा के ऑपरेशन लोटस से उन्हें बचाएं.

Share Now

संबंधित खबरें

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वारियर्स को दिया 155 रनों का लक्ष्य, मेग लैनिंग ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

DC-W vs UPW-W, WPL 2026 7th Match Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

DC vs UPW, WPL 2026 7th Match Prediction: नवी मुंबई में आज दिल्ली कैपिटल्स महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

PMO New Address: आजादी के 78 साल बाद बदला पीएमओ का ठिकाना, अब 'सेवा तीर्थ' होगा नया आधिकारिक एड्रेस; VIDEO में देखें भवन का आलीशान डिजाइन

\