बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा को मिली ' Z श्रेणी की ' सुरक्षा, केंद्र ने जाहिर की थी खतरे की आशंका
केंद्र ने खतरे की धारणा का आकलन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा की सुरक्षा को 'जेड श्रेणी' का कर दिया है
नई दिल्ली: केंद्र ने खतरे की धारणा का आकलन करने के बाद भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा (JP Nadda) की सुरक्षा को 'जेड श्रेणी' (Z Category Security) का कर दिया है. अब उनकी सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के कमांडो की होगी. एक अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष नड्डा को सुरक्षा कवर देने का निर्णय दो हफ्ते पहले लिया गया था. सीआरपीएफ के कमांडो द्वारा भाजपा अध्यक्ष को 'जेड श्रेणी' की सुरक्षा उस वक्त दी गई, जब कुछ दिन पहले ही पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की सुरक्षा को एसपीजी से हटाकर 'जेड प्लस' श्रेणी का किया गया और उनकी सुरक्षा को अर्धसैनिक बल के जिम्मे सौंपा गया.
एक साथ हथियारबंद 35 कमांडो नड्डा की सुरक्षा में तैनात रहेंगे और शिफ्ट के माध्यम से उन्हें बदला जाएगा. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि एक समय में नड्डा की सुरक्षा सीआरपीएफ के छह से सात जवान करेंगे. उन्होंने कहा, "पूरे देश में और यात्रा करते वक्त भी भाजपा अध्यक्ष नड्डा को यह सुरक्षा प्रदान है, इसमें उनका आवास भी शामिल है. यह भी पढ़े: जेपी नड्डा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को लगाई फटकार, चेतावनी देते हुए कहा- अगली बार विवादित बयान दिया तो होगी कार्रवाई
अधिकारी ने कहा कि भाजपा नेता को एक एस्कॉर्ट कार और दो निजी सुरक्षा अधिकारी (पीएसओ) भी प्रदान किए जाएंगे. सभी एजेंसियों से प्राप्त इनपुट के एक नियमित मूल्यांकन के बाद, अगस्त में गृह मंत्रालय ने नड्डा को 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा प्रदान करने का निर्णय लिया. उन्होंने जून के मध्य में सत्तारूढ़ पार्टी के महत्वपूर्ण पद का कार्यभार संभाला. इस 'जेड' श्रेणी के कवर के साथ, नड्डा 52वें ऐसे व्यक्ति हो गए हैं, जिनकी सुरक्षा सीआरपीएफ देख रही है.