मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन के दिन ही एक विवाद सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक युवा महिला और एक पुरुष बीजेपी कार्यकर्ताओं पर ट्रेन में उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाते दिख रहे हैं. यह घटना शनिवार (31 अगस्त) की बताई जा रही है, जिस दिन ट्रेन का उद्घाटन हुआ था.
वीडियो में दिख रही महिला अपना नाम तानिया बताती हैं और उनके साथ खड़ा एक पुरुष भी मीडिया से बातचीत करता दिखता है, हालांकि उसका नाम स्पष्ट नहीं है. वीडियो में मीडिया के माइक भी नजर आ रहे हैं.
महिला और पुरुष दोनों आरोप लगाते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें ट्रेन के एक कोच से गुजरने नहीं दिया, यह कहते हुए कि "यह बीजेपी का कैबिन है." महिला ने बताया कि पहले उन्हें जाने दिया गया, लेकिन जब वे वापस अपनी सीट पर लौटने की कोशिश कर रहे थे, तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें दोबारा रोक लिया.
मेरठ से आज लखनऊ तक शुरू हुई वंदेभारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी। BJP कार्यकर्ता पर बदसलूकी, हाथापाई करने का आरोप है। RPF अब केस दर्ज करने की तैयारी में है। आज ही PM मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया है।pic.twitter.com/xzBSSqlBq0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 31, 2024
महिला के साथ खड़ा पुरुष आरोप लगाता है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें मारा और उसके पास इस घटना का वीडियो भी है. जैसे-जैसे महिला और पुरुष अपनी पीड़ा बयां कर रहे थे, वैसे-वैसे कई लोग उनके पीछे खड़े होकर बातचीत करने की कोशिश कर रहे थे. वीडियो में एक व्यक्ति को भगवा कपड़े पहने हुए भी देखा जा सकता है.
मेरठ से आज लखनऊ तक शुरू हुई वंदेभारत ट्रेन में लड़की से बदसलूकी। BJP कार्यकर्ता पर बदसलूकी, हाथापाई करने का आरोप है। RPF अब केस दर्ज करने की तैयारी में है। आज ही PM मोदी ने इस ट्रेन का शुभारंभ किया है।pic.twitter.com/xzBSSqlBq0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) August 31, 2024
शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ दो अन्य ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा, "आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है. वंदे भारत ट्रेनों का विस्तार हमारे राष्ट्र की प्रगति को आधुनिकता और गति की ओर ले जाने का प्रतीक है. इन ट्रेनों ने देश के महत्वपूर्ण धार्मिक स्थलों को जोड़ने का काम किया है. मदुरई के मंदिर शहर को अब बेंगलुरु के आईटी शहर से वंदे भारत के माध्यम से सीधे जोड़ा गया है, जो तीर्थयात्रियों के लिए भी लाभकारी साबित होगा."
इस विवादास्पद घटना के बाद, जनता में विभिन्न प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं और सोशल मीडिया पर इस घटना के बारे में व्यापक चर्चा हो रही है. फिलहाल, इस मामले में संबंधित अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.