यूरोपीय सांसदों के कश्मीर दौरे पर सवाल उठाने पर बोले BJP प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, कांग्रेस के नेताओं को किसने रोका, सुबह की फ्लाइट पकड़ चले जाएं

बीजेपी प्रवक्ता शहनवाज हुसैन ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं

शाहनवाज हुसैन (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: जम्मू एवं कश्मीर (Jammu-Kashmir) से अनुच्छेद-370 हटने के बाद यूरोपीय संघ (ईयू) के 28 सांसदों के कश्मीर दौरे को लेकर कांग्रेस सहित विपक्षी दलों द्वारा सवाल उठाने पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जवाब दिया है। पार्टी का कहना है कि कश्मीर जाने पर अब किसी तरह की रोक नहीं है। देसी-विदेशी सभी पर्यटकों के लिए कश्मीर को खोल दिया गया है, और ऐसे में विदेशी सांसदों के दौरे को लेकर सवाल उठाने का कोई मतलब नहीं है.  भाजपा प्रवक्ता शहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने मंगलवार को आईएएनएस से कहा, "कश्मीर जाना है तो कांग्रेस वाले सुबह की फ्लाइट पकड़कर चले जाएं. गुलमर्ग जाएं, अनंतनाग जाएं, सैर करें, घूमें-टहलें। किसने उन्हें रोका है? अब तो आम पर्यटकों के लिए भी कश्मीर को खोल दिया गया है."

शहनवाज हुसैन ने कहा कि जब कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटा था, तब शांति-व्यवस्था के लिए एहतियातन कुछ कदम जरूर उठाए गए थे, मगर हालात सामान्य होते ही सब रोक हटा ली गई. उन्होंने कहा, "अब हमारे पास कुछ छिपाने को नहीं, सिर्फ दिखाने को है." यह भी पढ़े: जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हुई EU सांसदों की टीम, यूरोपियन सांसद नाथन गिल बोले- हमारे लिए जमीनी हकीकत जानने का अच्छा मौका

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "जब कश्मीर में तनाव फैलने की आशंका थी, तब बाबा बर्फानी के दर्शन को भी तो रोक दिया गया था। यूरोपीय संघ के सांसद कश्मीर जाना चाहते थे। वे पीएम मोदी से मिले तो अनुमति दी गई। कश्मीर को जब आम पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है तो विदेशी सांसदों के जाने पर हायतौबा क्यों? विदेशी सांसदों के प्रतिनिधिमंडल के कश्मीर जाने से पाकिस्तान का ही दुष्प्रचार खत्म होगा."

Share Now

\