नई दिल्ली, 19 जुलाई: पटना में भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं पर बिहार पुलिस द्वारा लाठीचार्ज और भाजपा कार्यकर्ता विजय सिंह की मृत्यु के मामले में पार्टी अध्यक्ष नड्डा द्वारा गठित चार नेताओं की उच्च स्तरीय जांच समिति ने जांच करने के बाद अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष को सौंप दी हैं. यह भी पढ़े: Bihar Lathi Charge Video: पटना में BJP कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज, पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जहानाबाद के महामंत्री की मौत
भाजपा की चार समिति के संयोजक बनाए गए झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवरदास ने समिति के अन्य सदस्यों भाजपा सांसद मनोज तिवारी, विष्णु दयाल राम और सुनीता दुग्गल के साथ जेपी नड्डा से मुलाकात कर उन्हें अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है.
आपको बता दें कि, भाजपा अध्यक्ष द्वारा गठित इस चार नेताओं की समिति ने पटना जाकर लाठीचार्ज में घायल हुए अपने सांसद, विधायकों और अन्य कार्यकर्ताओं से बात कर और पूरे मामले की जांच कर अपनी रिपोर्ट तैयार की है.